विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी काटजू व सभापति जयंत ठेठवार के सहयोग से मिला 28 दिनों से क्वारनटाईन सेंटर में रहने वाले परिवार को भोजन व आवास

रायगढ़। कोरोना वायरस के मद्देजर 22 मार्च से लगे लाकडाउन में जहां लोगो की दैनिक दिनचर्या और व्यवसाय अस्त व्यस्त हो गयी थी वो लाकडाउन खुलने के पश्चात धीरे धीरे पटरी पर आती दिख रही है,लोगो के कारोबार व्यापार भी शासन के गाईडलाइन व नियमानुसार अब खुलने लगे है,

एक तरफ जहां जन जीवन मे सभी लगभग तीन महीने से रुकी अपने जीवन की गाड़ी को पुनः सावधानी पूर्वक स्टार्ट कर रहें है वही रायगढ़ में एक परिवार ऐसा भी था जो पिछले 28 दिनों से क्वारेंटाईन सेंटर में ही अपना जीवन यापन कर रहा था वो क्वारेंटाईन सेंटर ही उनका घर बना हुआ था,नोडल अधिकारी द्वारा सभापति जयंत ठेठवार को सूचना दी गयी कि हमारे क्वारनटाईन सेंटर में एक परिवार विगत 28 दिनों से रह रहा है जिसे शिर्डी (महाराष्ट्र) से रायगढ़ भेजा गया है क्योकि इनका आधार व राशनकार्ड रायगढ़ का हैं।

इनका कहना है कि इनका घर व रहने की व्यवस्था नहीं है और महाराष्ट्र में वो अपने गुमसुदा पति की खोज में गये थे वहां वो लाकडाउन में फंस गये थे,तत्काल जयंत ठेठवार ने इसकी सूचना विधायक प्रकाश नायक को दी और पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी दी तत्काल उक्त परिवार की स्तिथि को समझकर विधायक प्रकाश नायक ने उक्त परिवार को रहने की व्यवस्था IHS DP कालोनी बजरंगपारा वार्ड नँ 42 सरकारी आवास में उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश नगर नगर निगम महापौर जानकी काटजू को दिया व सभापति जयंत ठेठवार को उक्त परिवार को पर्याप्त बर्तन चद्दर तकिया गद्दे व अनाज व लकड़ी की व्यवस्था करने को कहा,सभी जीवन यापन की आवश्यक वस्तुओ व 15 दिन के अनाज की व्यवस्था के पश्चात स्वयं विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी काटजू व सभापति जयंत ठेठवार IHS DP कालोनी बजरंगपारा पहुच कर उक्त परिवार को रहने व भोजन की व्यवस्था दी,विधायक को अपने समक्ष देख परिवार की बच्चियों ने भी अपनी पढ़ाई के अधूरे होने के विषय मे अवगत कराया विधायक प्रकाश नायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि अभी कोरोना वाइरस के खतरे को देखते हुवे सभी स्कूलों को बन्द रखा गया है जैसे ही स्कूल खुलते है नजदीक के स्कूल में आप लोंगो का एडमिशन करा दिया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here