जमे पानी मे मच्छर लार्वा छोड़ता है उसे नष्ट जरूर करे-संजय देवांगन
रायगढ़। डेंगू मुक्त शहर हेतु नगर निगम ममहापौर ने वार्डो में महाभियान चालू कर दिया है हर दिन एक वार्ड का जायजा लेकर वार्डवासियों को जागरूक कर रही हैं,उसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 31 लेबर कालोनी क्षेत्र में अपने टीम के साथ पहुची और 16 लोगो के सफाई गैंग के साथ दवा छिड़काव,फॉगिंग,और साफ सफाई कराया।
वर्तमान में दारोगापारा क्षेत्र में डेंगू के मरीजो की पुष्टि हुई है जिसे देखते हुए नगर निगम पूरी सक्रियता से शहर के वार्डो में हफ्ते में 2 बार फॉगिंग तथा समय समय पर टेमीफास्ट दवा तथा मेलाथियान पावडर से छिड़काव करा रहा है।
शहवासियों को सचेत रहते हुए घर पर जमे हुए पानी जैसे गमला, बर्तन, टायर,छत में रखा कोई पात्र जिसमे पानी जमा हो उसे नष्ट करते रहना है उस साफ जमा पानी मे ही मच्छर अपना लार्वा छोड़ता है।
वैसे तो विगत 3 माह पहले बारिश से पूर्व ही संजय काम्प्लेक्स में जिला प्रशासन और निगम की टीम द्वारा डेंगू रोकथाम के लिये मुहिम चालू कर दिया गया है।
अब महापौर जानकी काट्जू स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन के साथ हर दिन वार्डो में जाकर सफाई और डेंगू के लिये जनता को जागरूक कर रहे है।वार्ड क्रमांक 31 कुली लाइन क्षेत्र के पार्षद संजय चौहान की उपस्थिति में सफाई दरोगा कमलेश मिश्रा और सुपरवाइजर ,सफाई कर्मी द्वारा फॉगिंग और दवा छिड़काव कराया गया ।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि डेंगू के रोकथाम के लिये हम हर वार्ड में मुहिम चला रहे है और बारी बारी से वार्ड में जाकर फॉगिंग तथा दवा छिड़काव करा रहे है,
डेंगू की रोकथाम के लिये हमें सामूहिक रूप से काम करना होगा,घर पर टायर गमला डिब्बा कूलर फ्रिज में जमे हुए पानी को नष्ट करने से ही डेंगू के लार्वा को मारा जा सकता है।वही सफाई एवं पानी के लिये 1100 में एवं बिजली सम्बंधित समस्या पर ई एस एल के टोलफ्री नम्बर 18001803580 में अपनी शिकायत कर समस्या से निदान पाया जा सकता है।
स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने बताया कि 2017 में 55 केश 18 में 129 ओर 19 में 269 केश मीले थे इस आंकड़े के हिसाब से इस वर्ष 2021 में यह ओर अधिक बढ़ सकता है,। इसलिये हमे सचेत रहना चाहिए।
शहरवासियो से अपील है कि अपने घर और शहर को स्वच्छ रखे।नगर निगम के साथ जनप्रतिनिधि आम जनता पार्षद,सफाई दरोगा,सुपर वाइजर,मितानिन,वार्ड के जागरूक नागरिक सभी को इस मुहिम में शामिल होकर संकल्प लेना होगा कि घर घर जाकर लोगो को जमे हुए पानी जैसे गमला, बर्तन, टायर,छत में रखा कोई पात्र जिसमे पानी जमा हो और उसमें एडीज नामक मच्छर अपना लार्वा छोड़ता है को नष्ट करने हेतु जागरूक करेगे, साथ ही निगम और पार्षद के सहयोग से जमे पानी मे जला मोबिल , टेमीफास्ट,वीटोकीट डालेंगे।फॉगिंग मशीन द्वारा और हफ्ते में 3 से 4 दिन मेलाथियान पावडर का भी छिड़काव कराएंगे।