पहली बार एक दिन में 68 नए संक्रमित मिले, राजनांदगांव के डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर के बाद उसकी बच्ची, पत्नी और पड़ोसन को भी हुआ कोरोना

सिर्फ मुंगेली जिले से एक दिन में 27 और बेमेतरा जिले से 13 केस, प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या 360 हुई, 79 लोग ठीक भी हुए

रायपुर. प्रदेश में 15 दिन पहले तक दो से तीन दिन के बीच 2 या 3 कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। अब अक्सर 10 या 20 से ज्यादा लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। मंगलवार को शाम तक 68 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें सबसे अधिक 27 संक्रमित मुंगेली जिले से मिले। बेमेतरा से 13, राजनांदगांव से 12 बालोद से छह कांकेर से चार बिलासपुर और जशपुर से 2-2 बलरामपुर व सूरजपुर से एक-एक मरीज मिले हैं।

राजनांदगांव में पहले से संक्रमित पाए गए डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर की बेटी, पत्नी और पड़ोसन में भी कोरोनावायरस पाया गया। अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 360 हो चुकी है।

एक्टिव केस 281
मंगलवार को एम्स रायपुर से बालोद के पांच बलौदा बाजार के एक, कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर से कोरबा जिले के एक संक्रमित व्यक्ति को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक कुल 79 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है। अब राज्य में 281 मरीज सक्रिय हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। इनमें एम्स रायपुर में 49, कोविड-19 अस्पताल माना में 70, कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर 41, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 21 मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 12, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 34 मरीज इलाज करवा रहे हैं।

हर रोज 3 हजार लोगों की जांच 
राजनांदगांव में मिले संक्रमिताें को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में ले जाया जा रहा है। बीती रात 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान रायगढ़ जिले से हुई थी। सरकार की तरफ से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में रोज 3000 से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है। अब तक 55 हजार से ज्यादा लोगों की जांच पूरी हो चुकी है। अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए 1760 और अन्य अस्पतालों में 1586 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के 115 आइसोलेशन सेंटर्स में भी 5515 बिस्तर हैं, जहां कोविड-19 का उपचार किया जा सकता है। इस तरह कुल 8801 बिस्तरों पर अभी इलाज की व्यवस्था है। सरकार की तरफ से सभी जिलों को 25-25 लाख रूपए और हर विकासखंड को दस-दस लाख रूपए मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में कहां कितना फैला संक्रमण 

  • 360 संक्रमित मिले : दुर्ग-10, राजनांदगांव-35, बालोद-24, बेमेतरा-3, कवर्धा-13, रायपुर-9, धमतरी-2, बलौदाबाजार-19, गरियाबंद-5, बिलासपुर-42, रायगढ़-10, कोरबा-41, जांजगीर-15, मुंगेली-70, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-7, कोरिया-8, सूरजुपर-8, बलरामपुर-9, जशपुर-3, कांकेर-12
  • 281 एक्टिव केस : राजनांदगांव-34, बालोद-16, बेमेतरा-15, कवर्धा-6, रायपुर-2, धमतरी-2, बलौदाबाजार-17, गरियाबंद-4, बिलासपुर-47, रायगढ़-10, कोरबा-12, जांजगीर-10, मुंगेली-70, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-7, कोरिया-7, सूरजपुर-1, बलरामपुर-9, जशपुर-3, कांकेर-12
  • 79 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-8,कवर्धा-7, रायपुर-7, बलौदाबाजार 2, गरियाबंद – 1,   बिलासपुर-1, कोरबा- 29, जांजगीर-5, सूरजपुर- 7, कोरिया-1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here