रायगढ़, 13 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम को ध्यान में रखते हुये जिले के समस्त झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संयुक्त टीम का गठन किया है। गठित टीम में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया है। गठित संयुक्त टीम आपस में समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये की गई कार्यवाही से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
Home रायगढ़ जिला रायगढ़ झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हेतु संयुक्त टीम का गठन