पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जाेगी कोमा में, वेंटिलेटर पर रखा गया; मस्तिष्क में ऑक्सीजन न पहुंचने से नुकसान पहुंचा

रायपुर स्थित श्रीनारायणा अस्पताल ने रविवार को जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया, पूर्व सीएम जोगी को शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद एडमिट कराया गया था

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी (74) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वे काेमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। पूर्व सीएम जोगी को शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने हालत में थोड़ा सुधार जरूर बताया था, लेकिन हालत गंभीर है।

यहां देवेंद्र नगर स्थित श्रीनारायणा अस्पताल में डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में सुपर स्पेशलिस्ट 8 डॉक्टरों की टीम जोगी के इलाज में लगी है। फिलहाल, उनकी हार्ट बीट सामान्य है। ब्लड प्रेशर भी दवाओं से नियंत्रित किया गया है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को चिंताजनक बताते हुए रविवार सुबह मेडिकल बुलेटिन जारी किया। डॉक्टरों का कहना है कि 48 घंटे काफी अहम हैं।

जोगी के मस्तिष्क में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाई

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि सांस न ले पाने (रेस्पिरेटरी अरेस्ट) के कारण कुछ देर तक उनके मस्तिष्क में ऑक्सीजन नहीं गई, इस वजह से दिमाग को संभावित नुकसान पहुंचा है। मेडिकल टर्म में इसे हाइपोक्सिया कहा जाता है। इस स्थिति में शरीर या शरीर के अंग को टिश्यू लेवल  पर पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। अभी की स्थिति में जोगी के मस्तिष्क में न्यूरोलॉजिकल गतिविधियां लगभग न के बराबर हैं। सरल शब्दों में कहें तो जोगी कोमा में हैं। उन्हें वेंटिलेटर के जरिए सांस दी जा रही है।

अमित जोगी ने कहा- दुआओं की जरूरत
अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा- उन्हें आप सबकी दुआओं की जरूरत है। पापा की तबीयत बहुत गंभीर है। अब ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर पर ही सबकुछ निर्भर है। वे एक योद्धा हैं। हमें विश्वास है कि वे जल्दी ही इस परिस्थितियों का हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे।

नंद कुमार साय ने महामृत्युंजय का पाठ शुरू किया   
भाजपा नेता, पूर्व सांसद और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने जोगी की स्वास्थ्य कामना को लेकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू किया है। वहीं, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली।

गले में इमली का बीच फंसने के बाद बिगड़ी तबीयत
पूर्व सीएम जोगी शनिवार सुबह रायपुर स्थित अपने बंगले के गार्डन में घूम रहे थे। इस दौरान उन्होंने इमली खाई। इमली का एक बीज उनके गले में जाकर फंस गया। इसके कुछ देर बाद उनको कार्डियक अरेस्ट हो गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here