जे पी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बोले पूर्व CM डाक्टर रमन सिंह, कुशल रणनीतिकार, बेहतर संगठन कौशल के धनी, उम्मीद है पार्टी नई ऊंचाईयों को छुएगी

नई दिल्ली- बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की ताजपोशी के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह समेत प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय जैसे छत्तीसगढ़ के तमाम आला नेता दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

जे पी नड्डा के पूर्णकालीक अध्यक्ष बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने कहा उन्हें सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना जा रहा है. मैं छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. इस उम्मीद के साथ कि पार्टी को एक नए मुकाम पर लेकर जाएंगे, जिस तरह अमित शाह ने अध्यक्ष रहते दस करोड़ सदस्य संख्या वाली पार्टी बनाकर गौरव बढ़ाया था, इस गौरव को और आगे बढ़ाएंगे. रमन ने कहा कि जे पी नड्डा कुशल रणनीतिकार हैं, बेहतर संगठन कौशल के साथ कार्यकर्ताओं की नब्ज को टटोल संगठन को मजबूत करने की अद्भूत क्षमता उनके भीतर है.डाक्टर रमन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अमित शाह के कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए कहा कि आज तक इतिहास में बीजेपी को जितनी सफलता नहीं मिली थी, वह सफलता अमित शाह के कार्यकाल के दौरान बीजेपी के हिस्से आई.

निर्वाचन प्रक्रिया से अलग रहा छत्तीसगढ़ संगठन
राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जे पी नड्डा की ताजपोशी भले ही सर्वसम्मति से हुई हो, लेकिन प्रक्रियाओं के तहत छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन से ना तो कोई प्रस्तावक रहा और ना ही समर्थक. दरअसल इसकी अपनी ठोस वजह रही है. राज्य संगठन में अभी चुनाव की प्रक्रिया जारी है. प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन अब तक नहीं हो सका है. यही वजह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में राज्य इकाई की भूमिका नगण्य रही, हालांकि इसके बावजूद राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के कोरग्रुप को आमंत्रित किया था.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here