पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल कुछ दिन पहले संक्रमित पाए गए नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के संपर्क में आए थे
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व संस्कृति मंत्री दयाल दास बघेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनो वह नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के संपर्क में आए थे। इसके बाद हुई जांच में उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 4 अगस्त को ग्राम कुंरा में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के पिता के दशगात्र कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे। मंगलवार की रात तक जारी किए गए आंकड़ों में 313 नए संक्रमित मिलने की जानकारी दी गई है। प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 104 पहुंच गया है।
राज्य में एक्टिव केस की की संख्या 3595 पहुंच गई है। एक ही दिन में 222 मरीज ठीक होने के बाद घर भेज दि गए। रायपुर से 73, दुर्ग से 47, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोंडागांव से 15, दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर, जांजगीर चांपा और बेमेतरा से 11-11, कोरबा से 9, बलौदाबाजार से 8, बस्तर और सुकमा से 7-7, महासमुंद, सूरजपुर और बीजापुर से 5-5, धमतरी, बालोद, गरियाबंद और मुंगेली से 2-2, कोरिया से 1 मरीज मिले हैं। सभी को इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।
इनकी हुई मौत
जिन कोरोना संक्रमित लोगों की मौत 11 अगस्त की मेडिकल बुलेटिन में बताई गई है, उनमें 5 लोग हैं। राजनांदगांव के नंदी चौक निवासी 52 साल के पुरुष, दुर्गे की सिकोला बस्ती के 59 साल के पुरुष, तिल्दा नेवरा के 34 वर्षीय पुरुष, संतोषी नगर रायपुर की रहने वाली 50 वर्षीय महिला, पोस्ट टप्पा जिला राजनांदगांव के 18 साल के कोरोना संक्रमित की मौत की जानकारी दी गई। इन सभी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इलाज के दौरान यह संक्रमित बच नहीं पाए।