रायगढ़। बीसीसीआई के निर्देश पर और सीएसीएस के आदेशानुसार जिला क्रिकेट संघ राज्य स्तर पर होने वाली अम्पायरिंग परीक्षा के लिए पूर्व क्रिकेट खिलाडिय़ों, पूर्व महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों और क्रिकेट के जानकार अम्पायरिंग के लिए इच्छुक क्रिकेट प्रेमियों को मौका देने जा रहा है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि सीएससीएस पैनल में नए अम्पायर तैयार करने हेतु छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अम्पायरिंग के लिए इच्छुक लोगों के लिए सेमीनार एवं राज्य स्तर की परीक्षा लेने जा रहा है, जिसके लिए 14 मार्च तक जिला क्रिकेट संघ के पैलेस रोड स्थित कार्यालय में अपना नाम एवं आवश्यक दस्तावेज जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज की कलर फोटो, पहचान पत्र आधार कार्ड आदि जमा कराने होंगे। जिसके बाद सक्षम पूर्व खिलाडिय़ों आदि का नाम जिला क्रिकेट संघ के माध्यम से सीएससीएस भेजा जाएगा।
मार्च अंतिम सप्ताह में सेमीनार व परीक्षा
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि सीएससीएस के द्वारा नए अम्पायर तैयार करने के लिए सभी जिला क्रिकेट संघ के द्वारा भेजे गए चयनित नामों का अम्पायरिंग पर 23 व 24 मार्च को रायपुर में सेमीनार का आयोजन करने जा रहा है, जिसके लिए परीक्षा 25 मार्च को रायपुर में ही आयोजित की जाएगी। जो भी इस अम्पायरिंग परीक्षा में चयनित होगा वह बीसीसीआई द्वारा आयोजित लेबल-01 अम्पायरिंग परीक्षा में बैठने के लिए पात्र माना जाएगा। लेबल-01 की यह परीक्षा 12 अप्रैल से 18 अप्रैल को बीसीसीआई द्वारा चिन्हित स्थान पर करवाई जाएगी। इसके लिए उम्र की सीमा 40 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए, साथ ही चुंकि सभी परीक्षाएं अंग्रेजी में होती हैं अत: अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
अंतर्राष्ट्रीय मैच तक पहुंच सकते हैं अम्पायर
जिला स्तर से आरंभ होने वाली अम्पायरिंग की यह परीक्षा उत्तरोत्तर उच्च स्तरीय होती जाती है, जिसमें छत्तीसगढ़ स्तर की परीक्षा के बाद बीसीसीआई लेबल-01, लेबल-02 आदि राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन करता है। इन्ही परीक्षाओं के आधार पर अम्पायर बोर्ड मैचों में, रणजी स्तर के मैचों में, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अम्पायरिंग के लिए चयनित होता जाता है। रायगढ़ से पूर्व में भी लेबल-01 की परीक्षा जिले के प्रसिद्ध अम्पायर विशाल सिंधानिया पास कर चुके हैं, इसके अलावा सीएससीएस लेबल की अम्पायरिंग परीक्षा में प्रवीण शराफ एवं महेश वर्मा सफल हो चुके हैं। इन तीनों की सफलता से राज्य स्तर पर अम्पायरिंग के क्षेत्र में जिले का नाम प्रसिद्धि पर पहुंचा है।
पूर्व महिला एवं पुरूष क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए कैरियर बनाने का बेहतरीन मौका सीएससीएस के द्वारा दिया जा रहा है, मैं सभी वरिष्ठ खिलाडिय़ों से अपील करता हुं कि इस मौके का लाभ उठाकर उच्च स्तर पर पहुंचे।
संतोष पांडे
अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ, रायगढ़
—
रणजी मैचों तक अपनी खेल की जानकारी के आधार पर अम्पायरिंग के लिए पहुंचा जा सकता है, पूर्व क्रिकेट खिलाडिय़ों व खेलप्रेमियों के लिए यह बेहतरीन मौका है, जिससे कैरियर भी उज्जवल हो सकता है।
रामचंंद्र शर्मा
सचिव जिला क्रिकेट संघ, रायगढ़
—