सीने में दर्द की शिकायत के बाद AIIMS में भर्ती किए गए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

New Delhi: Former prime minister Manmohan Singh, with former deputy chairperson of the erstwhile Planning Commission Montek Singh Ahluwalia (L), launches the latter's book "Backstage: The Story Behind India’s High Growth Years", at a function in New Delhi, Wednesday, Feb. 19, 2020. (PTI Photo/Subhav Shukla) (PTI2_19_2020_000145B)
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को आज रात 8 बजकर 45 मिनट पर एम्स में एडमिट कराया गया. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत थोड़ी असहज लग रही थी. हालांकि, अब चिंता की कोई बात नहीं है. एम्स में उनकी पहले हार्ट सर्जरी हो चुकी है. 87 साल के मनमोहन सिंह फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य हैं.
सूत्रों ने बताया कि मनमोहन सिंह को एम्स के कार्डियो-थोरैसिक (हृदय और सीने से संबंधित) वार्ड में निगरानी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि सिंह को रात करीब पौने नौ बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉक्टर नीतीश नायक की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों में से एक ने बताया, ‘‘उन्हें निगरानी में रखा गया है.’’

ANI

@ANI

Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh has been admitted to All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) after complaining about chest pain (File pic)

Twitter पर छबि देखें
4,669 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

मनमोहन सिंह साल 2004 से 20014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. 1991 में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. उनकी पहचान जाने-माने अर्थशास्त्री के रूप में है. वे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर भी रह चुके हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here