रायगढ़,14 मार्च 2020। देवी दर्शन कर वापस लौट रहे यात्रियों की पिकप अनियंत्रित होकर पलटी और तालाब में जा घूसी। हादसे में चार की मौत होने की सूचना है, जबकि 25 से ज़्यादा गंभीर रुप से आहत हुए हैं।
घटना चारखापारा में तब हुई जबकि अंबेटिकरा से बाकारुमा पिकप लौट रही थी, पिकप में देवी दर्शन से वापस लौट रहे यात्री सवार थे। तेज रफ़्तार पिकप पलटी और तालाब में जा घुसी। आहतों को स्थानीय पत्थलगांव अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।
जहां सभी का प्राथमिक उपचार जारी है। मिली सूचना के अनुसार मृतकों में पाँच वर्षीय बालक भी शामिल है।