लॉकडाउन का चौथा दिन / हर जिले में कोरोना मरीजों के लिए 100-100 बेड रिजर्व, जरूरी चीजों की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई होगी

  • राज्य में 370 सैंपल की जांच; 6 पॉजिटिव, 81 की रिपोर्ट का इंतजार, सबसे ज्यादा संदिग्ध रायपुर में
  • मुख्यमंत्री बघेल ने दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए

रायपुर. देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का आज चौथा दिन है। राज्य सरकार ने हर जिले में कोरोना के मरीजों के लिए 100-100 बेड और मेडिकल काॅलेजों में इलाज के जरूरी इंतजाम करने का आदेश दिया। प्रदेश में अब तक 370 सैंपल की जांच की गई है। इसमें 6 कोरोना पॉजिटिव मिले। पुलिस जरूरी चीजों की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने का निर्देश कलेक्टरों को दिया है। उन्होंने कहा कि फल, सब्जी, दूध की आपूर्ति और गेहूं की कटाई, धान की खेती में लगे किसानों-मजदूरों को न रोका जाए। उन्हें काम के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जाए।

उधर, बैकुंठपुर में पुलिस ने रायपुर के तीनों युवकों को पैदल जाते वक्त पकड़ लिया। पूछताछ में मुकरीम नाम के युवक ने बताया कि बनारस में उसकी मां का निधन हो गया है। पुलिस ने दोस्त विवेक सिंह और प्रवीण कुमार से भी पूछताछ की। तीनों रायपुर की एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी में काम करते हैं। पुलिस ने उन्हें भोजन कराने के बाद जिला प्रशासन से बनारस तक भिजवाए जाने के लिए दिशा-निर्देश मांगा है।

सरकार ने 10 सेवाओं पर एस्मा लगाया
प्रदेश सरकार ने 10 सेवाओं पर एस्मा लगाने का निर्णय लिया है। पहली बार है जब छत्तीसगढ़ में एक साथ इतनी सेवाओं पर एस्मा लगाया है। इससे पहले पुलिस और शिक्षाकर्मियों पर ही लगाया गया था।

इन सेवाओं पर एस्मा लगाया गया
समस्त डॉक्टर सुविधाएं, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता कार्यकर्ता, मेडिकल उपकरणों की बिक्री, संधारण एवं परिवहन, दवाओं और ड्रग्स की बिक्री, परिवहन, विनिर्माण, एम्बुलेंस सेवाएं, पानी और बिजली आपूर्ति, सुरक्षा संबंधी सेवाएं, खाद्य और पेयजल प्रावधान-प्रबंधन, बीएमडब्ल्यू प्रबंधन।

एस्मा में हड़ताल करने पर बिना वारंट गिरफ्तारी का प्रावधान
राज्य सरकार को एस्मा यानी आवश्‍यक सेवा अनुरक्षण कानून लागू करने का अधिकार है। नियमों के तहत अधिकतम 6 माह के लिए इसे लगाया जा सकता है। जिस सेवा के लिए एस्मा लगाया गया है, उससे जुड़ी सेवाओं के कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा सकते हैं। ऐसा करना अपराध माना जाता है और संबंधित कर्मचारी को बिना किसी वारंट के गिरफ्तार किया जा सकता है।

राज्यपाल ने मुख्य सचिव से कहा- जिस चीज की कमी हो, बताएं, हम केंद्र सरकार से मांगेंगे
राज्यपाल अनुसुइया उईके ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, खाद्य सचिव के प्रति नाराजगी जताई। सैनिटाइजर, मास्क, राशन और संसाधन की कमी को जल्द दूर करने को कहा। इसे लेकर प्रदेशभर से शिकायतें मिल रही थीं। एक दिन पहले ही राज्यपाल ने राष्ट्रपति को हालात की जानकारी दी थी। राज्यपाल ने कहा कि जिस चीज की कमी हो, बताएं, वह केंद्र से मांग करेंगी। अधिकारी सड़क पर उतर कर काम करें, हाथ पर हाथ रखकर न बैठें।

370 सैंपल जांचे, 283 निगेटिव, 19 जिलों में संदिग्ध मिले

प्रदेश से 370 सैंपल में 283 सैंपल निगेटिव रहे हैं। 81 की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा संदिग्ध रायपुर में 187 मिले। रायपुर में सबसे ज्यादा 3 संक्रमित भी हैं। भिलाई, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक मरीज है। 19 जिलों में संदिग्ध मिले हैं। जबकि 9 जिलों में एक भी संदिग्ध नहीं मिला। इनमें बालोद, नारायणपुर, कवर्धा, पेंड्रा गौरेला और दूसरे जिले शामिल हैं।

विदेश से आकर लापता हुए 17 लोगों में 13 मिले
विदेश से आकर गायब होने वाले 17 में 13 यात्रियों का शुक्रवार को पता चल गया। इनमें से 6 यात्री माना स्थित शदाणी दरबार में मिले। बाकी अपने घर चले गए थे। उन्होंने प्रशासन को न तो रायपुर पहुंचने के बारे में सूचना दी और न ही जांच करवाई। पुलिस ने उन्हें खोज लिया है। सभी का चेकअप करा लिया गया है, लेकिन अब तक 4 यात्रियों उम्मे कुलसुम सोमन्ना, तरण टाइन, पुष्कर त्यागी और अजय राव का पता नहीं चल पाया है। उनका मोबाइल भी बंद है। शदाणी दरबार में 6 लोगों के अलावा दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 2, बिलासपुर में एक यात्री मिला है। इनके अलावा एक हरियाणा और गुजरात में मिला।

विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर 28 पर एफआईआर
प्रदेश में 28 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन्होंने विदेश यात्रा की जानकारी छिपाई है। इनमें दुर्ग में 5, पेंड्रा में 6, बालोद में 3, सूरजपुर 2, रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव, मुंगेली, जांजगीर चांपा, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर में एक-एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये लोग हाेम क्वारैंटाइन के दौरान बाहर घूमते रहे थे।

रायपुर : बैरनबाजार की युवती, रामनगर के बुजुर्ग का कोई रिश्तेदार संक्रमित नहीं
बैरनबाजार की युवती, रामनगर के बुजुर्ग किराना दुकानदार और राजनांदगांव का कोरोना पॉजिटिव युवक, तीनों के ही नजदीकी रिश्तेदार, मेड और ड्राइवर और पड़ोसियों में कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। एहतियातन सभी क्वारैंटाइन हैं। आशंका जताई जा रही थी कि बैरनबाजार में जिस युवती को कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनकी मेड या पैरेंट्स संक्रमित हो सकते हैं। रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वे सुरक्षित हैं।

बिलासपुर : गौरेला के सीएमओ लापरवाही पर निलंबित
कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वाले 2 और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, गौरेला नगर पंचायत के सीएमओ निलंबित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम अभियान में लापरवाही बरतने और रुचि नहीं लेने पर निलंबित किया गया है।

रायगढ़ : ट्रक में भेजे जा रहे मजदूरों को पकड़ा, रहने और खाने का इंतजाम किया

रायगढ़ में ट्रक में छिपाकर ले जाए जा रहे मजदूरों के लिए पुलिस ने रहने और खाने की व्यवस्था की। 

रायगढ़ पुलिस ने मजदूरों से भरे एक ट्रक को पकड़ा। इसमें करीब 50 मजदूर मौजूद थे। इन मजदूरों को प्लांट मालिक ट्रक में छिपाकर रायगढ़ से झारखंड भेज रहा था। पुलिस ने इन सभी मजदूरों के लिए खाने-पीने और उनके ठहरने का इंतजाम किया है। पुलिस इस तरह से मजदूरों को भेजने और प्रशासन को सूचना नहीं देने पर प्लांट मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here