रायगढ़। आज थाना कोतरारोड में आवेदक सुंदरलाल राठिया आ0 मोहर सिंह राठिया निवासी उच्चभिटठी थाना कोतरारोड द्वारा एक लिखित टाईप शुदा आवेदन मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कापरेशन लिमिटेड मैक्स हाउस -1 डा. झा मार्ग ओखला न्यू दिल्ली में कार्यरत देवेंद्र वर्मा, अंकित चौहान, विक्रम बजाज, रूद्र प्रताप, नेहा वर्मा के द्वारा लाइफ पालिसी में किस्त पटाने एवं 6 लाख 95 हजार, 41 लाख का चेक मिलने वाला है कहकर अपने अपने मोबाइल से फोन कर विभिन्न खातों में 41 लाख रूपये जमा कराकर धोखा धडी करने के संबंध में पेश किया गया है ।
आवेदक सुंदर लाल राठिया ने बताया कि वर्ष 2012 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंश कार्पोरेशन लिमिटेड में 15 साल के लिए 11000 रूपये का इंश्योरेंश प्रति वर्ष पटाने के लिए कराया था जो इंश्योरेंश कराने के बाद अगला किस्त पटाना बंद कर दिया था । वर्ष 2017 में उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा बीमा का किस्त पटाने एवं 41 लाख रूपये का चेक मिलने का लालच देकर अलग-अलग खातों में धोखाधडी कर कुल 41 लाख रूपया जमा कराये । आवेदक ने बताया कि अब तक न उसे जमा की गई रकम प्राप्त हुई और न ही कोई चेक । थाना कोतरारोड़ में अनावेदकगण के विरूद्ध अप.क्र. 35/2020 धारा 420,120बी,34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।