अघोर आश्रम डभरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल

रायगढ़। अघोर पीठ ट्रस्ट बनोरा आश्रम के तत्वाधान में अघोर आश्रम घोघरी रोड डभरा में 19 जनवरी को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जावेगा। लगातार ग्यारहवां वर्ष यह निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है । अघोर आश्रम डभरा के व्यवस्थापक मंडल ने बताया कि सुबह 9 बजे से 3 बजे तक पंजीयन तथा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा जांच किया जावेगा ।
शिविर में सेवा प्रदान करने वाले डाक्टर हृदय रोग के विशेषज्ञ डा.प्रकाश मिश्रा रायगढ़, डा.यूसी शर्मा, डा.जीएन तिवारी, डा.मनीष बेरीवाल, पीके गुप्ता, डा.जितेन्द्र कुमार नायक, जनरल फिजिशियन डा.हेमंत कुमार साहू, डा.एम राय चैधरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डा.केएन पटेल, डा.संजीव गोयल, डा.ताराचंद पटेल, डा.विनोद नायक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.सुचिता त्रिपाठी, डा प्रेमा षडंगी, डा.मधु दुबे, डा.मालती राजवंशी, डा.एसएन केसरी, डा डी राय चौधरी, डा मेनका पटेल, डा पुष्पलता जेना, डा भारती सोय,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डा.लीनाराय श्रीवास्तव, डा.जया साहू, डा दिनेश पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा आरके अग्रवाल, डा श्रद्धा बाघमारे,
दंत रोग विशेषज्ञ डा. आरके आनंद, डा.डीके वर्मा, डा.राहुल अग्रवाल, जनरल सर्जन डा. आरके अग्रवाल, डा राजू पटेल, डा.अनिल हरिप्रिया,
अस्थि रोग विशेषज्ञ डा प्रवीण कुमार जांगडे, डा प्रफूल्ल चैहान, डा.अहनिश अग्रवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डा.पीयूष अग्रवाल, डा.राकेश कुमार पटेल, डा.नवल पटेल, डा.दिलीप सा, डा अखिलेश बेहरा, एलर्जी दमा टीबी रोग विशेषज्ञ डा गणेश पटेल, होम्योफिजिशियन डा एस के गुप्ता, पैथोलाजिस्ट डा.रीना नायक उपलब्ध रहेंगे। शिविर में एक्सरे, ईसीजी, यूरिक एसीड टेस्ट, स्पायरो मेट्रो अस्थमा टेस्ट, पैथोलेब -सिटी पैथोलेब, श्री पैथोलेब, धनवन्तरी पैथोलेब से जांच के बाद निःशुल्क दवाईयों का वितरण होगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here