रायपुर 12 दिसंबर 2019। राज्य सरकार ने प्रदेश के जिलों के लिए प्रभारी सचिव की नियुक्ति की है। इससे पहले 6 जुलाई 2019 को राज्य सरकार ने 27 जिलों के लिए सचिव स्तर के अफसरों को प्रभारी सचिव नियुक्त किया था, लेकिन उस सूची में बदलाव करते हुए प्रभारी सचिवों की नयी सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रभारी सचिव महीने में कम से कम अपने जिलों में दौरा करेंगे। चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल के पास रहे बिलासपुर जिले की जिम्मेदारी निहारिका बारिक को दी गयी है।
1992 बैच के IAS सुब्रत साहू को दुर्ग और बालोद की जिम्मेदारी दी गयी है, वहीं प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ को सरगुजा और बलरामपुर, प्रमुख मनिंदर कौर द्विवेदी को रायपुर और महासमुंद का प्रभारी सचिव बनाया गया है। निहारिक बारिख को बिलासपुर और डीडी सिंह को गरियाबंद के साथ सिद्धार्थ कोमल परदेशी को बस्तर व दंतेवाडा की जिम्मेदारी दी गयी है।
पूरी सूची इस प्रकार है…