गणेश तालाब में चौकीदार द्वारा गुलेल मारकर बतख को मारने के संबंध में भाजपा द्वारा निगम आयुक्त को दिया गया ज्ञापन

रायगढ़।   शहर के मध्य में गणेश तालाब इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है विगत दिनों एक स्थानीय युवक द्वारा रात में तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली गई थी वहीं आज दूसरी तरह लोकप्रिय अखबारों के व्हहाट्स अप सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि तालाब पर चौकीदार द्वारा ही तालाब में तैर रही बतख को गुलेल से मारकर शिकार किया गया है।

उक्त संबंध में आज भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ द्वारा महामंत्री संजय बेरीवाल पल्लू, मनीष सोलंकी, कमल मरार, के नेतृत्व में भाजपा नेताओं नितेश सोनी, राहुल सोनी, सीताराम साहू, एके सोम, जुगनू राठौर, मुकेदेव यादव, श्याम लाल साहू, गौरव गोयल, बजरंग साहू, महेंद्र सिंह ठाकुर, ज्ञानू मोदी द्वारा निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया गया और उन्हें बताया गया कि शहर के मध्य स्थित गणेश तालाब यहां के रहवासियों को एक दूसरे के घर के सामने लगता है। जिसमे सुबह शाम लोग बड़ी संख्या में आते हैं औऱ तालाब में बतख एवं मछलियों को दाना खिलाते हुए लोगों को देखा जा सकता है।
लोगों की इस दिनचर्या से तालाब में मछली की संख्या बहुत बढ़ गई है। कुछ समय पूर्व इसमे मछली मारने का ठेका की प्रक्रिया भी निगम द्वारा करवाया जा रहा था। जिसका भाजपा के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया था। जिसे की ठेका निरस्त कर दिया गया था।

पर अभी फिर कुछ दिनों से मछलियों की संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है जिससे आशंका है कि मछलियों का शिकार किया जा रहा है। और इस संबंध में लोगों का कहना है कि चौकीदार के संरक्षण में ही यह अनैतिक कार्य हो रहा है।

जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि इन अव्यवस्थाओं पर अविलंब रोक लगाई जाए एवं जांच करवाकर आरोपी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए एवं रोजाना सैकड़ों की संख्या में घूमने आ रही महिला, बच्चों, बुजर्गो की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया जाना आवश्यक है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here