जानकारी ठीक से नहीं बताने पर सारंगढ़ सीडीपीओ पर गहरी नाराजगी, बीएमओ एवं सीडीपीओ के कार्यों की समीक्षा
रायगढ़, 23 अक्टूबर 2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिलाओं एवं बच्चों के विकास के मद्देनजर बीएमओ एवं सीडीपीओ के कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक ली।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि बच्चों के विकास की जानकारी संधारित करने के लिए ग्रोथ चार्ट सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगाया जाना सुनिश्चित करें। सभी गर्भवती माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्म पौष्टिक भोजन दें। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) से कहा कि गर्भवती माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्र आने के लिए प्रोत्साहित करें और गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंं। उनके रक्त का परीक्षण अवश्य कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने रायगढ़ के सीडीपीओ द्वारा गर्भवती महिलाओं के एनीमिक होने की जानकारी देने पर कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्हें ले जाकर आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन लगवायें। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की तथा एनीमिक होने की जानकारी ठीक से नहीं बता पाने पर सारंगढ़ के सीडीपीओ के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जानकारी नहीं होना खेदजनक स्थिति है, जो कार्य के प्रति अरूचि प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि फील्ड में अपना कार्य गंभीरता पूर्वक करें।
कलेक्टर श्री यशंवत कुमार ने सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) से चिकित्सकों पर कड़ा नियंत्रण रखने एवं प्रशासनिक कसावट लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओपीडी समय में डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर रहे और कर्तव्यों का निर्वहन करें। जो डॉक्टर अपने ड्यूटी के दौरान निजी हॉस्पिटल में प्रेक्टिस करेंगे उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसकी रिपोर्ट बीएमओ, सीएमएचओ को भेजेंगे। उन्होंने जच्चा-बच्चा कार्ड एवं मातृ वंदना फार्म आदि के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वित तरीके से कार्य करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सीएचएमओ डॉ.एस.एन.केशरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.के.जाटवर, पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ.के.डी.पासवान, डॉ.बी.पी.पटेल, डीपीएम श्री गनपत नायक सहित सभी सीडीपीओ एवं बीएमओ उपस्थित थे।