रायगढ़। घरघोड़ा नगर में चोरों का आतंक चहुओर बढ़ा हुआ है जिसमें रेल कारीडोर से लेकर सरकारी कालोनियों व रिहायशी बस्तियों में लगातार चोरी की वारदात से अंचल वासी सहमे हुए है। असमाजिक लोगो द्वारा किए गए कांड को लोग पुलिसिया सुस्ती बता रहे है। इसी कारण चोर व असमाजिक तत्व बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर लोगो की मेहनत की गाढ़ी कमाई को पार कर रहे है। इसी कड़ी में घरघोड़ा थाना क्षेत्र में एक ही रात में एसईसीएल कालोनी के दो क्वार्टर का ताला तोड़कर हजारो का सामान लेकर रफू चक्कर हो गए है।ये दोनों चोरियों के बाद अंचल में पुलिस टीम चर्चा में बन गई है। जिसका मुख्य कारण असमाजिक तत्वो के हावी होना है जो कानूनी खौफ धत्ता बता रहे है।उक्त वारदात में पीड़ित एसईसीएल कर्मी प्रार्थियों ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए है। जिसमे दोनो शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस अपराध दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।
पहला मामला
दीपक कुमार बंजारे पिता सेवक राम बंजारे उम्र 52 वर्ष ग्राम एसईसीएल बरौद कालोनी का रहने वाले के घर घटित हुआ है। पीड़ित एसईसीएल बरौद में वारिष्ट ओवर मेन के पद पर वर्ष 2001 से पदस्थ हूं। प्रार्थी अपने परिवार सहित एसईसीएल शासकीय आवास क्वाटर नं बी 10 में रहता है। यह क्वाटर एसईसीएल कालोनी परिसर में है पीड़ित कर्मचारी 26 दिसम्बर को सुबह लगभग 06ः30 बजे अपने परिवार सहित छुट्टी में बाहर बिलासपुर गया था। दूसरे दिन शाम 04 बजे लगभग मेरे अवकाश दौरान हमारे कालोनी के पडोसी लक्ष्मीनारायण सोनी ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। जिसमें चोरी की आशंका व्यक्त हो रही है। ततपश्चात दूसरे दिन घर आया। वही घर जा जायजा लेने पर घर में लगे दरवाजे का ताला टूटा हुआ हालत में पड़ा था अन्दर कमरा में जाकर देखा समान अस्त व्यस्त हालत में पड़ा था अन्दर रखे आलमारी खुला टूटा मिला जिसके अन्दर रखा समान 01 नग सोने का रानी हार, 01 नग सोने का हार, 01 नग सोने का चेन लाकेट लगा हुआ, 02 नग सोने का मंगलसूत्र, 01 नग सोने का कान की बाली, 02 नग सोने का अंगुठी, 04 नग सोने का कान का झुमका, 01 नग सोने का कान का टाप्स लगभग 80,000 रुपये का माल पार कर दिए।
दूसरा मामला
जितेन्द्र कुमार पातरे पिता स्व. सुरत लाल पातरे उम्र 52 वर्ष । एसईसीएल बरौद कालोनी का रहने वाले के साथ घटित हुआ है। जिसमें पीड़ित एसईसीएल बरौद में चीफ फारमेसिस्ट के पद पर वर्ष 2002 से पदस्थ हैं। जो अपने परिवार सहित एसईसीएल शासकीय आवास -क्वार्टर नं बी -13 में रहता हूं उक्त -क्वाटर एसईसीएल कालोनी परिसर में है 24 दिसंबर को शाम लगभग 04 बजे अपने परिवार सहित छुट्टी में बाहर रायगढ गया हुआ था। जहां 27 दिसंबर को शाम 04 बजे लगभग अवकाश दौरान कालोनी के पड़ोसी का फोन आया जिसने घर में चोरी हाने की सुचना दिए । सूचना मिलने पर पीड़ित ने उसी दिन परिवार सहित घर वापस आया आकर देखा तो घर में लगे दरवाजे का ताला टूटा हुआ हालत में पड़ा था अन्दर कमरा में जाकर देखा समान अस्त व्यस्त हालत में पड़ा था अन्दर रखे आलमारी खुले हुये थे आलमारी का लकर टूटा हुआ था जिसके अन्दर रखा समान 03 नग सोने का मंगल सूत्र, 03 नग सोने का अंगुठी, 03 जोड़ी सोने का कान का झुमका, 02 नग सोने का लाकेट, 12 जोड़ी चांदी का पायल, 03 जोडी चांदी का बिछिया, 02 नग चांदी का सिा, 01 नग चांदी की करधनी, 01 नग चांदी का चाबी छल्ला, 01 नग चांदी का काटोरी, 02 नग चांदी का चम्मच तथा नगदी रकम 3,000 रुपये वही कुल लगभग 60,000 रुपये चोरी कर ले गया ।
3 माह पहले भी हो चुकी है चोरी
इस वारदात के बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस टीम को अवगत कराए की लगभग 3 माह पहले भी ठीक इसी तरह अज्ञात चोरो ने सुने -ाटर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। जिसमें भी अब तक घरघोड़ा पुलिस आरोपियों के गिरेबान तक नही पहुंच पाई है। एक साथ दो चोरी की वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।
कालोनी में चोरी की वारदात को रेकी कर अंजाम दिए जाने का प्रबल कयास पुलिस द्वारा लगाई जा रही हैं। जिसमें कालोनी गार्ड व अंचल के निगरानी बदमाश पर शक की सुई घूम रही है। बहरहाल घरघोड़ा पुलिस सभी पहलूओं पर विवेचना कर रही है वही निगरानी चोर बदमाश संदिग्ध भी रेडार में हैं।
हमारी टीम संदिग्ध लोगों की धरपकड़ व मिखबिरो का जाल को सक्रिय किया गया। जल्द ही चोरी की वारदात अंजाम देने वाले गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
कृष्णकांत सिंह, टीआई घरघोड़ा