हंगामा करने वाले ग्रामीणों पर भी होगी कार्रवाई, तनाव के माहौल को शांत कराया
रायगढ़। घरघोड़ा थाना इलाके में बेकाबू ट्रक की चपेट आने की वजह से एक युवती की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ से ट्रक को रोका। ड्राइवर और हेल्पर को गाड़ी से बाहर निकालकर पीटा। ट्रक में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को हटाकर पिटाई से घायल ड्राइवर और हेल्पर को अस्पताल भिजवाया। जब पुलिस पहुंची तब तक ट्रक में लोगों ने आग लगा दी थी।
पुलिस और फायर टीम ने आग को बुझाया। शुरूआती जांच के बाद हादसे में मारी गई युवती के शव को परिजनों को सौंप दिया। 17 साल की क्रांति राठिया नाम की युवती बैंक से अपने गांव भेंड्रा लौट रही थी तभी पीछे से आ रही ट्रक से उसे टक्कर मार दी। यह ट्रक रांची से रायपुर के लिए रवाना हुआ था। पुलिस ले ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। हंगामा करने वाले ग्रामीणों पर भी केस दर्ज करने की तैयारी है।