रायगढ़। 9 नवंबर की रात्रि ब्लाक कालोनी वार्ड नं0 02 सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे घरघोडा में रहने वाले राजा खान पिता श्री इब्राहिम खान आवेदक राजा खान के घर पुरानी रंजिश को लेकर रात्रि लगभग 7 से 8 बजे के बीच सफेद रंग की वेगनार में जनेश्ववर जाने, महाबीर, विकास एवं उसके साथी तलवार, हाकी, स्टम्प, लोहे के राड लेकर राजा खान के घर के अंदर घुसकर राजा खान और उसके परिवारवालों को मारने पीटने की धमकी दिये । आरोपीगण के द्वारा खुले में तलवार लहराने और धमकी दिये जाने की रिपोर्ट देर रात्रि राजा खान द्वारा थाना घरघोड़ा में दर्ज कराया गया । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह द्वारा अपराध कायमी पश्चात आरोपियों की धरपकड़ के लिये स्टाफ लगाये । घटना में शामिल एक अपचारी बालक एवं आरोपी 1- जनेश्वर कुर्रे उर्फ जने पिता बाबूलाल कुर्रे उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा थाना घरघोड़ा 2- विकास सारथी पिता बहादुर सारथी 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 उरांवपारा घरघोड़ा 3- महावीर सोनवानी पिता स्वर्गीय फूलचंद सोनवानी 20 साल वार्ड क्रमांक 4 सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा को आज दोपहर गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय भेजा गया है । घटना के संबंध में प्रार्थी राजा खान के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 267/2020 धारा 458, 294, 506, 34 आईपीसी 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध आरोपियों के विरुद्ध दर्ज है । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार, तलवार, हॉकी स्टिक, क्रिकेट स्टंप आदि जप्त किया गया है।