रायगढ़। कल दिनाँक 9-10-24 को रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल जी द्वारा पुँजीपथरा में पदस्त विवादित और घूसखोर आरक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को भयादोहन कर वसूली करने की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया । शाम होते होते ये खबर बाहर आई । और पूरे शहर में फैल गयी ।
सूत्रों द्वारा दी गयी खबर की माने तो पूरे पूँजीपथरा क्षेत्र में इस आरक्षक की अवैध वसूली की चर्चा थी । क्या ट्रक ड्राइवर क्या ठेले टपरी वाले और क्या गरीब आदमी । कोई भी इस आरक्षक की वसूली से बचा नही था । पर खाखी के सामने आखिर जुबाँ कौन खोले । पर वो कहते हैं ना कि अति का अंत तो होता है । एक गरीब ट्रक ड्राइवर ने इस घूसखोर आरक्षक के खिलाफ आवाज़ उठाई । और कानून के दरवाजे खटखटाये । प्रार्थी ने आरोपी आरक्षक का स्टिंग ऑपरेशन किया और सारी बाते रायगढ़ SP श्री दिव्यांग पटेल जी के समक्ष रखी । और रायगढ़ SP ने बिना विलंभ किये और मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए उक्त आरक्षक को निलंबित का आदेश कर जाँच का आदेश जारी कर दिया । इस बात की खबर लगते ही पूँजीपथरा क्षेत्र में छोटे गरीब हर तरह के व्यापारी और आम जनता के बीच हर्ष व्याप्त था और रायगढ़ SP के इस त्वरित व कठोर कार्यवाही से कानून के प्रति सम्मान औऱ आशा का भाव नज़र आया । वहीँ रायगढ़ SP श्री दिव्यांग पटेल जी की इस कार्यवाही से पूरे रायगढ़ शहर में उनकी भूरी भूरी प्रशंशा भी हो रही । पूँजीपथरा क्षेत्र की बात करें तो उक्त आरक्षक से पीड़ित लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुँह भी मीठा किया ।