जशपुर,15 नवंबर 2019। कल ज़िले के गुल्लू घाटी में मिली किशोरी की पहचान हो गई है। किशोरी ज़िला मुख्यालय के गर्ल्स स्कुल में कक्षा बारहवीं की छात्रा थी। मृतिका अपने भाई के साथ जशपुर में ही रहकर पढ़ती थी।
पुलिस को कल गुल्लू वाटरफाल के पास किशोरी का स्कुल युनिफॉर्म में शव मिला था। किशोरी के शव को देखने से पुलिस को यह आशंका है कि, किशोरी के साथ अनाचार के बाद उसकी हत्या की गई है। कप्तान शंकर लाल बघेल ने NPG से कहा “किशोरी की पहचान हो गई है, किशोरी सोमवार को नियत समय पर स्कुल के लिए निकली थी, किशोरी की पता तलाश उसके परिजन कर रहे थे। नीम गाँव की रहने वाली इस किशोरी के पीएम रिपोर्ट का इंतज़ार है। पता तलाश कर रहे हैं जल्द ही आरोपी पकड़ में होंगे”