पुलिस की कार्यशैली को जाने कन्या स्कूल और अभ्यास पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चे….

 एसडीओपी धरमजयगढ़ ने बच्चों से कहा पुलिस जनता की मित्र है, कभी भी कोई परेशानी होने पर बिना संकोच पुलिस को सूचित करें….

रायगढ़ । बच्चों के मन में पुलिस के कामकाज को लेकर जिज्ञासा बनी रहती है । पुलिस कैसे काम करती है, थाने में क्या काम होता है, अपराधियों से पुलिस कैसे निपटती है । ऐसे ही दो स्कूल के बच्चों की जिज्ञासा एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा एवं थाना प्रभारी धर्मजयगढ़ निरीक्षक विजय पैंकरा द्वारा शांत कराया गया । जिले में चलाये जा रहे “बाल सुरक्षा सप्ताह” अन्तर्गत आज दिनांक 17/11/2021 को धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा कन्या शाला धर्मजयगढ़ एवं अभ्यास पूर्व माध्यमिक स्कूल धर्मजयगढ़ के बच्चों को शिक्षकगण के साथ थाना भ्रमण कराया गया ।

 

एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा द्वारा बच्चों को एफ.आई.आर., शिकायत कैसे दर्ज की जाती है, ऑनलाइन रिपोर्ट, डायल 112 के काम अपराध के कारण एवं दंड का प्रावधान, गिरफ्तारी आदि के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दिए तथा वे बताएं कि जरूरत पड़ने पर पुलिस अपने कार्यशैली से गलत कामों में लगे लोगों में भय पैदा करती है । सज्जनों, बुजुर्गो, महिला और बच्चों को पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है । जब कभी भी आपको पुलिस सहायता की जरूरत हो थाना निर्भीक होकर आए अथवा किसी माध्यम से सूचना देने पर भी पुलिस आप तक पहुंच जावेगी । थाने में उपस्थित महिला कर्मचारियों द्वारा बालिकाओं को गुड टच, बैड टच की जानकारी से अवगत कराया गया उन्हें आत्मरक्षा के तरीके बताए गए । थाना भ्रमण में एक खुशनुमा माहौल बन गया था बच्चे चुटकुले, कविताएं सुनाएं तथा पुलिस अधिकारीगण बच्चों के साथ कैरम खेले।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here