गोधन न्याय योजना मुख्यमंत्री  का एक क्रांतिकारी कदम है- राजेश्री महन्त…नरवा ,गरवा, घुरवा, बारी भूपेश जी का तब का नारा है जब वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे

जनता जनार्दन ने उनके बातों पर विश्वास किया और राज्य में प्रचंड मतों से कांग्रेस की सरकार बनी
छत्तीसगढ़ की सरकार विश्व की प्रथम सरकार है जो गोबर खरीद रहा है
महापौर जानकी काट्जू की उपस्थिति रही खास
नरवा गरवा घुरवा बाड़ी भूपेश जी का तब का नारा है जब वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हुआ करते थे राज्य की जनता ने उनकी बातों पर विश्वास किया और छत्तीसगढ़ में प्रचंड मतों से कांग्रेस की सरकार बनी यह बातें छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान अभिव्यक्त की विदित हो कि राजेश्री महन्त जी महाराज 3 नवंबर सन 2020 को रायगढ़ जिले के प्रवास पर थे उनका काफिला जैसे-जैसे रायगढ़ की ओर अग्रसर हुआ रास्ते में केरा, हालाहुली, मकरी, महका, खरसिया आदि अनेक स्थानों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया रायगढ़ पहुंच करके राजेश्री महन्त जी महाराज ने वहां चक्रधर गौशाला का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि यहां संचालित यह गौशाला लगभग 100 वर्ष पुराना है इतने वर्षों से सुव्यवस्थित रूप से संचालित गौशाला के निरीक्षण के पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज नील माधव मंदिर गए यहां पूजा अर्चना के पश्चात राम राज्य परिषद के द्वारा आयोजित चैतन्य नगर के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 5:00 बजे वे विश्राम गृह पहुंचे, यहां बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों, अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी उन्होंने अपना आशीर्वचन प्रदान किया और कहां कि राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे तब उन्होंने नरवा, गरवा, घुरवा, बारी का नारा दीया था, राज्य की जनता ने उनकी बातों पर विश्वास किया और छत्तीसगढ़ में प्रचंड मतों से कांग्रेस की सरकार बनी सरकार बनने के पश्चात अपने वादे के अनुरूप छत्तीसगढ़ की सरकार ने गौ माता की संरक्षण के लिए गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिए क्रांतिकारी कदम साबित हुआ है अभी जिस गौशाला का निरीक्षण करके आ रहा हूं वहां के संचालकों ने मुझे बताया कि उन्होंने अब तक ₹75000 रुपए से अधिक की राशि का गोबर की बिक्री की है जिस का सदुपयोग वे लोग गौ माताओं के लिए चारा के खरीदी करने में लगा रहे हैं। भूपेश जी की सरकार विश्व की प्रथम सरकार है जो आम जनता से गोबर खरीदी कर रही है उनकी योजना राज्य भर के 20,000 से अधिक गांव में गौठान स्थापित करने की है अब तक लगभग 8,000 गौठान तैयार किए जा चुके हैं आने वाले समय में जब सभी निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएंगे तब गौ माताओं की स्थिति में निःसंदेह परिवर्तन आएगा। अब तक लोग केवल नारा ही लगाते रहे, गौ माता की जय बुलाते रहे लेकिन गौ माताओं की परिस्थितियां कैसी थी यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। इस कार्यक्रम के अंत के पश्चात उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही यासी जैन, राहुल गुप्ता का भी सम्मान किया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से रायगढ़ नगर निगम के महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,कमल पटेल, विकास ठेठवार, रघु जायसवाल, राकेश तालुकदार, पार्षद विमल यादव ,श्याम लाल साहू, एल्डरमैन विजय टंडन ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव, उपाध्यक्ष अमृत काटजू ,यादव समाज के पदाधिकारी गण ,प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष शेख ताजिम उपस्थित थे रायगढ़ प्रवास के दौरान खरसिया में कुछ समय के लिए नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणधीर शर्मा के यहां रुक कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की जिसमें विशेषकर नीरज पटेल, शमशाद हुसैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश सहीस, परीक्षित राठौर, राम बिहारी वैष्णव सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे यहां यह उल्लेखनीय है कि राजेश्री महन्त जी महाराज रायगढ़ के राजीव नगर निवासी श्री नारायण प्रसाद त्रिवेदी जी के यहां शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए भी उपस्थित हुए उनके साथ इस दौरे में विशेष रुप से श्री निरंजन लाल अग्रवाल, कमलेश सिंह, गोपाल शर्मा, रामखिलावन तिवारी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, राज्य गौ सेवा आयोग के अधिकारी, जिला पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी गण शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here