जीत के लिए अच्छी टीम वर्क का होना जरूरी – प्रकाश नायक, ओड़िशा सीमा से लगे शकरबोगा माँ सपखड़ी मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

रायगढ़। ओडिशा सीमा से लगे शकरबोगा माँ सपखड़ी मैदान में रविवार की शाम क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक थे। इस मौके पर विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत के लिए एक अच्छी टीम वर्क का होना जरूरी है। उन्होंने विजेता टीम ठेंगापाली और उपविजेता टीम टिनमिनी को बधाई देते हुए नगद राशि एवं इनाम दिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री नायक ने कहा कि आज का फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा। ऐसे मैच बहुत कम देखने को मिलते हैं। उन्होंने दोनों टीमों के खेल की तारीफ की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, वासुदेव प्रधान सहित अन्य मौजूद थे। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का इनाम ठेंगापाली के खिलाड़ी गोलू को दिया गया।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here