लेन्ध्रा में लगा गोठान मेला, महिला समूहों ने बेचे 55 हजार के उत्पाद..बैंकों ने लगाया क्रेडिट कैम्प, 23 लाख के लोन हुए स्वीकृत

रायगढ़, 18 फरवरी2022/ छ.ग.शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत जनपद पंचायत सारंगढ़ के गोठान ग्राम लेन्धरा में गोठान मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े उपस्थित रही। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, उपाध्यक्ष श्री गणपत जांगड़े, श्री अरुण मालाकार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजंती लहरे, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता भारद्वाज, सरपंच ग्राम पंचायत लेन्धरा उपस्थित रहे।

गोठान मेला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत 28 स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री, सजावट के समान आदि का बिक्री हेतु स्टॉल लगाया गया था। जिसमें 55 हजार 650 रूपये की बिक्री समूहों द्वारा की गई। बिहान योजना अंतर्गत ही बैंक ऑफ  बड़ोदा, ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक द्वारा बैंक क्रेडिट कैम्प का भी अयोजन किया गया था। जिसमें कुल 22 स्व-सहायता समूहों को 23 लाख रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

कृषि विभाग द्वारा गोठान समिति लेन्धरा को रोटरी टिलर समूहों को मक्का बीज हितग्राहियों को वर्मी खाद कीटनाशक वितरित किया गया। लघु धान्य फसल अंतर्गत रागी प्रदर्शन किया गया। उद्यान विभाग द्वारा 2 समूह की महिलाओं को कटहल, अमरूद, नीम्बू, कुंदरू, अशोक, गुलमोहर के पौधे का वितरण किया गया। गोठान मेले में विभिन्न प्रकार के क्रीड़ा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कोसीर की टीम कबड्डी एवं रस्साकसी में विजेता रही। फुगड़ी में नाचनपाली से फुलमत कोशले विजेता रही। इस मौके पर आईआईटी मुम्बई से आये टीम रिसर्च हेतु गोठान मेले में पहुंचे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत रायगढ़ से एनआरएलएम प्रभारी श्री महेश पटेल, डीपीएम श्री अविक बसु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक बनर्जी सहित जनपद पंचायत कार्यालय एवं पूरी बिहान टीम के साथ गोठान समिति अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, सक्रिय महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here