- ग्रामीणों को पुलिस ने लिया हिरासत में, विद्युत कर्मचारियों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी
- सोमवार को खेत में मिली थी हाथी की लाश, करंट लगने से हुई थी मौत, वन विभाग जुटा जांच में
रायगढ़. जिले के धरमजयगढ़ वनमण्डल के गेरसा गांव में करंट की वजह से हाथी की मौत के मामले में दो आरोपी किसानों और विद्युत विभाग के तीन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपी कृषक भादोराम और एक अन्य किसान को पकड़ा गया है। अवैघ बिजली कनेक्शन इन किसानों ने ले रखे थे। इसी की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई। इस मामले में वन विभाग ने विद्युत विभाग के तीन कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन देने और घटना स्थल से साक्ष्य मिटाने के मामले में विद्युत विभाग के सब इंजीनियर राजेंद्र कुजूर, लाईनमेन अमृत लाल और इनके एक सहायक को गिरफ्तार किया जा सकता है।
वन विभाग और विद्युत विभाग आमने-सामने
विद्युत विभाग के एग्जेक्टिव इंजीनियर एसके साहू ने बताया कि घटना के बाद हमारी टीम ने मौके पर मुआयना किया। वहां पड़े तारों को हम हटा रहे थे। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इसे वन विभाग ने साक्ष्य मिटाने की साजिश मान लिया। यह आरोप गलत है। इस पर हम अपनी बात रखेंगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि धरमजयगढ़ वन मण्डल के ग्राम गेरसा में सुबह हुई हाथी की मौत की वजह करंट था। अवैध कनेक्शन के फैले तारों की वजह से इसने हाथी को अपनी चपेट में लिया।