रायपुर 31 मार्च 2020। कोरोना के मद्देनजर अब प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय अब 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने लॉकडाउन के मद्देनजर ये निर्देश जारी किया है। पहले 31 मार्च तक के लिए कार्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन अब उसे 14 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि 20 मार्च से ही प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय बंद हैं। राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर, कमिश्नर सहित सभी दफ्तरों को निर्देशित किया था कि वो दफ्तर में कम से कम कर्मचारियों की उपस्थिति करायें।
इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को छोड़कर शेष कार्यालयों के कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा गया था। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़े खतरे के मद्देनजर सामान्य प्रशासन विभाग ने ये आदेश जारी किया था। राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर, कमिश्नर, राजस्व विभाग और सभी विभागों को निर्देशित किया था कि 25 मार्च तक कोरोना वायरस से निपटने में शामिल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को छोड़कर अन्य विभाग के कर्मचारियों की कम से कम दफ्तरों में उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया था।