रायगढ़। रायगढ़ जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार जनहित के कार्य किए जाते रहे है इसी क्रम में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है क्लब के पदाधिकारियों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले के पत्रकारबन्धुओ को इसकी विस्तृत जानकारी दी। प्रसे कांफ्रेंस कर क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी संस्था द्वारा एक साथ 4 डायलिसिस की मशीनों के द्वारा निर्धारित दर से अत्यंत कम शुल्क में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा रायगढ़ जिले में दी जाएगी।
रोटरी क्लब द्वारा शहर के मेट्रो हॉस्पिटल में 4 डायलिसिस की मशीने लगाई जा रही है इन मशीनों से डायलिसिस का शुल्क 450 रु निर्धारित किया गया है साथ ही डायलिसिस किट में 50% कई छूट भी संस्था के द्वारा दी जाएगी यही नहीं यदि कोई मरीज आर्थिक रूप से कमज़ोर है तो उसका निःशुल्क डायलिसिस संस्था द्वारा करवाया जाएगा। जिले में हर तीसरे मरीज को मशीनों के आभाव में जिले से बाहर जा कर डायलिसिस करवाना पड़ता था जिसकी वजह से उन्हें अधिक समय और अधिक पैसे खर्च करने पड़ते थे दूसरे स्थानों पर डायलिसिस कराने पर लगभग 1000 रूपए देने पड़ते हैं। चूंकि अब 4 मशीने और मेट्रो हॉस्पिटल में लगाई गई है इससे जिले के मरीजों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही साथ बाहर से आए हुए मरीज भी इसका लाभ ले सकेंगे।
प्रोजेक्ट के चेयरमेन सुशील रामदास अग्रवाल ने बताया कि मेट्रो हॉस्पिटल प्रबंधन इन मशीनों के मेंटेनेंस में खर्च होने वाली राशि का वहन करेगा। प्रोजेक्ट के चैयरमेन सुशील रामदास ने बताया कि 22 फरवरी को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के हाथों डायलिसिस मशीन का उद्घाटन सम्पन होगा। सत्तीगुढ़ी चौक स्थित होटल साकेत में आयोजित हुई रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की प्रेसवार्ता में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों के अलावा वेब पोर्टल के पत्रकारगण मौजूद रहे।