एसपी से पदोन्नत जवानों को विशेष दिन की मिली छुट्टी.. पदोन्नत जवानों से थानों में विवेचकों की होगी पूर्ति
रायगढ़। पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर द्वारा राज्य के सभी जिलों में माह सितम्बर 2021 से आरक्षक से प्रधान आरक्षक तथा प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु पुलिसकर्मियों की चरणबद्ध रूप में परीक्षा लिया गया था जिसमें शारीरिक एवं लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर पी.पी.कोर्स (प्रमोशन कोर्स) कर अपने-अपने जिलों में वापस आये पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षकों द्वारा पदोन्नति प्रदान की जा रही है ।
इसी क्रम में जिले के 48 आरक्षक एवं 07 महिला आरक्षक प्रमोशन कोर्स कर जिले में आमद आने पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं एडिशनल एसपी श्री लखन पटले द्वारा आज पुलिस कार्यालय में आरक्षकों के बांह में लाल फीता लगाकर पदोन्नति प्रदान की गई है । पुलिस अधीक्षक श्री मीना द्वारा पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों को शुभकामनाएं देकर आज का पूरा दिन परिवार के साथ बिताने छुट्टी दी गई है । पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों को रक्षित केन्द्र से जल्द ही थाना, चौकियों में पदस्थ किया जावेगा, जिससे विवेचकों की संख्या थाने में बढेगी । थानों में पदस्थ इन प्रधान आरक्षकों से अपराध, शिकायत, मर्ग के निकाल में उत्तरोत्तर बढोत्तरी होगी, साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने में विशेष रूप से सहायक होंगे ।