कलेक्टर एस भारतीदासन ने कहा है कि “कल से वो दुकानें जो इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ी है, इसके अलावे सब्जी और किराना की दुकानें भी पहले ही भांति खुलेगी, 3 बजे तक ये दुकानें खुली रहेगी। इस दौरान लॉकडाउन का नियम पूरी तरह से पालन कराया जायेगा”
मंगलवार सुबह से इमरजेंसी सेवा, किराना और सब्जी बाजार लाकडाउन नियमों के अनुरूप खुलेगी। दोपहर बाद 3 बजे तक ये दुकानें खुली रहेगी। आपको बता दें कि 48 घंटे के कंप्लीट लाकडाउन के दौरान राजधानी में सड़कें सूनी रही थी वहीं लोग भी कम ही सड़कों पर निकले थे। हालांकि मंगलवार को उसमें अब लोगों को राहत मिल जायेगी, हालांकि पुलिस की मुस्तैदी सड़कों पर बरकरार रहेगी। सड़कों पर बेवजह निकलने पर ना सिर्फ कड़ा एक्शन लिया जायेगा, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।