लॉकडाउन में किराना, फल, सब्जियां, दवा और जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी, ATM भी चालू रहेंगे

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे पैनिक होकर खरीददारी न करें. उन्होंने कहा कि जरूरी सामान उपलब्ध हो इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें समन्वय के साथ काम करेंगी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पैनिक न होने की अपील करते हुए कहा कि जरूरी सामान और दवा आदि उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारें इसे सुनिश्चित करने के लिए समन्वय में काम करेंगी. गृह मंत्रालय ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानें और खाद्य, किराना, फल, सब्जियां, डेयरी, मांस, मछली, पशु चारे की दुकानें खुली रहेंगी. दरअसल, पीएम मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन के एलान के बाद दुकानों की बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई. ऐसे में ये लोगों की सुविधा के लिए सरकार की तरफ से स्थिति को स्पष्ट किया गया.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक 15 अप्रेल तक लॉक डाउन के दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है यानी लोगों को उनकी जरूरत का सामान रोज़ मिलता रहेगा. दुकानों पर पैनिक होकर समान खरीदने की ज़रूरत नहीं है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने भी ट्वीट कर ये बात कही.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘’मेरे देशवासियों, पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. आवश्यक वस्तुएं, दवाएं आदि उपलब्ध होंगी. केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारें इसे सुनिश्चित करने के लिए समन्वय में काम करेंगी. साथ मिलकर, हम COVID -19 से लड़ेंगे और एक स्वस्थ भारत बनाएंगे.’’

 Twitter पर छबि देखें
Twitter पर छबि देखें
Twitter पर छबि देखें

क्या-क्या बंद रहेंगे

गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश में कहा गया है कि अस्पताल, नर्सिंग होम, पुलिस, दमकल केंद्र, एटीएम काम करते रहेंगे. लॉकडाउन के दौरान सभी परिवहन सेवाएं- सड़क, रेल और हवाई स्थगित रहेंगी. लॉकडाउन को लागू करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कार्यकारी मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here