अवैध रूप से ओडिशा से लाई जा रही गुटखा, तम्बाखू बरमकेला पुलिस ने पकड़ा, आरोपी से मोटर सायकल और 12,000 रूपये का तम्बाखू, पान मशाला हुआ जप्त 

रायगढ़। कोविड-19 महामारी के बीच जिला प्रशासन द्वारा जिले में गुटखा, पान मसाला, तम्बाकू, गुड़ाखू के क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है । थाना प्रभारीगण ऐसे वस्तुओं के बिक्री एवं परिवहन पर नजर गड़ाए हुए हैं कि आज दिनाँक 02/05/2020 को मुखबीर से थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक चमन सिन्हा को सूचना मिला की ओडिसा तरफ से ग्राम लेन्धरा निवासी बोधराम पटेल अपने मोटर सायकल से गुटखा, पान मसाला, तम्बाखु लेकर आ रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी बरमकेला चमन सिन्हा एवं सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल के हमराह आरक्षकगण द्वारा ग्राम लेन्धरा के राधा माधव मंदिर के पास घेराबंदी कर ओडिशा तरफ से मोटर साइकिल पर आते हुए एक व्यक्ति को पकड़े जो बोधराम पटेल पिता धनुर्जय पटेल उम्र32 वर्ष निवासी लेन्धरा था जिसकी तलाशी पर मोटर सायकल के पीछे जोट की बोरी में पुलिस को 18 पैकेट राजश्री पान मसाला, kp ब्लैक लेबल तम्बाकू 18 पैकेट, 20 पैकेट तीन इक्का तम्बाकू कुल कीमती ₹12,000 को जप्त किये आरोपी से उसकी hf डिलक्स मोटरसाइकिल क्र. cg13v0647 को जप्त किया गया है । आरोपी द्वारा कोरोना वायरस covid-19 के नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर थाना बरमकेला में धारा 188 ipc के तहत आरोपी बोधराम पटेल पर कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here