आदतन बदमाश अपने साथियों के हार्डवेयर संचालक के घर घुसकर किया हाथापाई, लैलूंगा थाने में 06 पर बलवा सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज, मामले में एक युवक व एक अपचारी बालक गिरफ्तार 

रायगढ़। जानकारी के अनुसार इंदिरानगर लैलूंगा में रहने वाले धमेन्द्र कुमार मौर्य की बिजली आफिस के पास हार्डवेयर की दुकान है । दुकान में रामदास महंत एवं किशन निषाद काम करते है । दिनांक 09.10.2020 के शाम करीब 06/00 बजे धमेन्द की दुकान से रामदास महंत और किशन निषाद दो मोटर सायकल लेकर एक मोटर सायकल को छोडने धमेन्द्र के घर जा रहे थे कि इंदिरानगर के पास रोड़ में उनके आगे एक मोटर सायकल में विक्की सारथी दो लड़कों के साथ जा रहा था । विक्की सारथी आदतन बदमाश किस्म का युवक है । रामदास महंत के आगे विक्की की बाइक अचानक रूकने से रामदास की बाइक विक्की से टच हो गई । तब विक्की बाइक से उतरकर रामदास को गाली गलौच करने लगा और उनके पीछे धमेन्द्र के घर तक चला गया । रामदास का साथी किशन निषाद अपने मालिक धमेन्द्र को कॉल कर विक्की द्वारा झगड़ा, गाली गलौच करने की बात बताया तो धमेन्द्र, विक्की को अपने दुकान बुलाया । जहां विक्की अपने साथियों के साथ पहुंचा और धमेन्द्र को भी गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देकर झगड़ा करने लगा । जिस संबंध में धमेन्द्र थाना लैलूंगा में जाकर एक आवेदन दिया । उसी बात को लेकर विक्की अपने भाई विकास सारथी सहित कुल 06 लोगों के साथ रात्रि करीब 08.30 बजे डंडा, राड, चाकू, ब्लेड लेकर धमेन्द्र के घर पहुंच गया । जहां धमेन्द्र से मारपीट करने लगा तब बीच बचाव करने आये सतीश साहू, कैलाश बेहरा, राकेश महंत को भी आरोपी गण मारपीट किए जिससे उन्हें भी चोटें आयी है ।

धमेन्द्र द्वारा थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराने पर टी.आई. लैलूंगा अमित सिंह द्वारा विक्की सारथी, विकास सारथी सहित 06 लोगों पर नामजद अप.क्र. 227/2020 धारा 147, 148, 149, 294, 506, 452, 307 IPC 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है । घटना में शामिल अपचारी बालक उम्र 17 साल एवं विकास सारथी पिता राजेन्द्र सारथी उम्र 28 साल निवासी इंदिरानगर को गिरफ्तार किया गया है । घटना के बाद से विक्की सारथी व 03 अन्य फरार है , जिनकी पतासाजी की जा रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here