बोजिया के पास मुख्य मार्ग पर हाथी ने किया दो ट्रकों में तोड़फोड़,

रायगढ़। रायगढ़ जिले के छाल वन परिक्षेत्र के कक्ष क्र 456 आर एफ मे मुख्य मार्ग पर गणेश हाथी पहुँच कोयला लोड ट्रेलर के सामने के कांच को तोड़ ड्राइवर के खाने के सामान को निकाल कर रोड पर फेंक दिया। गणेश हाथी को रोड पर देख मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की काफी लंबी कतार लग गई। लेकिन आज की इस घटना में सुखद बात यह रही,कि गणेश ने किसी तरह से जनहानि नही की। घटना स्थल पर छाल पुलिस बल और वन अमला के पहुँचने और काफी मशक्कत के बाद गणेश हाथी को जंगल मे खदेड़ दिया। तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका।

गणेश हाथी के छाल वन परिक्षेत्र में दोबारा आमद से पहले की अपेक्षा यहां के जनजीवन पर गणेश हाथी का दहशत काफी हद तक बढ़ गया है। जोकि आए दिन छाल बोजिया चुहकीमार, औरानारा के जंगलों में विचरण कर गणेश हाथी अब सरहदी इलाके के साथ-साथ मुख्य मार्ग के बीचो-बीच खड़ा होकर मार्ग मेंआने जाने वाले वाहनों की तोड़फोड़ व नुकसान पहुंचाने में लगी हुई है। जहां वन विभाग को जैसे ही गणेशा हाथी के उत्पाद की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंचकर अपने स्तर से किसी प्रकार की जनहानि होने से रोकने का काफी हद तक प्रयास की जा रही है।

गणेश हाथी हाल ही के 2 दिन से सड़क के बीचों-बीच खड़े होकर मार्ग अवरुद्ध कर आवागमन बाधित कर रहा है। जहां आज दिन में कक्ष क्रमांक 456 आर एफ के बोजिया के पास मुख्य मार्ग पर खड़ा होकर ट्रकों पर तोड़फोड़ किया। सूचना मिलते ही वन आमला व छाल थाना स्टाफ पहुंचकर मार्ग सुचारू रूप से हाथी को भगाकर आवागमन प्रारंभ कराया गया।

सुखदेव राठिया प्रभारी रेंजर छालवन परीक्षेत्र 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here