गैर संचारी रोग के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 602 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य जांच, शिविर में आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ कार्ड भी बनाए गए

रायगढ़, 6 दिसम्बर2021/ एसडीएम धरमजयगढ़ श्री संबित मिश्रा एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल.भगत के मार्गदर्शन में कल विकासखंड धरमजयगढ़ के अधीनस्थ ग्राम बालकपोड़ी में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत गैर संचारी रोग के विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सर्वाइकल कैंसर एवं अन्य बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जाँच एवं उपचार किया गया। जिसमें कुल 602 मरीजों के द्वारा स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त किया गया। जिसमें उच्च रक्तचाप के 67, मधुमेह के 4, टीबी जाँच 78, नेत्र जाँच 102, मोतियाबिंद 15, चश्मा वितरण 15, सर्जरी हेतु 29 मरीजों का चिन्हाकित किया गया। इसी तरह हाईड्रोसिल के 22, हर्निया 01, पाईल्स के 06, स्त्री रोग के 45, खून जाँच 242 एवं 06 गर्भवती महिलाओं का जाँच किया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड 190 एवं 19 लोगों का हेल्थ कार्ड बनाया गया। शिविर में डॉ. सुरभि जैन जनरल मेडिसिन, डॉ. संजय अग्रवाल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ.विजय कुमार लकड़ा सर्जन, डॉ.अविनाश भारद्वाज चिकित्सक, डॉ.आनंद कुमार दास, चिकित्सक, डॉ.विभूति बाला राठिया चिकित्सक, श्री छत्तर लाल खंडेल, नेत्र सहायक अधिकारी, श्री भूपेन्द्र पटेल आर.एम.ए., श्री मोनू वर्मा आर.एम.ए.श्री भास्कर देवांगन बीपीएम, पियूष केरकेट्टा बीईटीओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा।
डॉ.सुरभि जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा धरमजयगढ़ विकास खंड में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य शिविर में 602 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जरूरत मंदो के लिए आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ कार्ड भी बनाए गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here