मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से लोगों के घरों तक पहुंच रही है स्वास्थ्य सुविधाएं-कलेक्टर श्री यशवंत कुमार

रामलीला मैदान में लगाया गया मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर, 472 मरीज हुए लाभान्वित, नगर निगम के सफाई कर्मियों की भी हुई जांच

रायगढ़, 15 फरवरी 2020/
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत स्पेशल आउटरिच मेगा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन रामलीला मैदान, रायगढ़ में किया गया। स्वास्थ्य कैम्प का शुभारंभ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने किया। इस दौरान महापौर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति श्री जयंत ठेठवार, आयुक्त नगर निगम श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी भी मौजूद रहे। शहर की समाजसेवी संस्था सहयोग की भी आयोजन में भागीदारी रही। इस दौरान कलेक्टर, महापौर तथा अन्य ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य स्वास्थ्य सुविधाओं को जनसामान्य के घरों तक पहुंचाना है। आज के मेगा कैम्प के द्वारा लोगों की जांच की जाएगी। रोगों की पहचान व इलाज होगा, रिफरल के प्रकरणों को बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा जायेगा। जिससे मरीजों का प्रभावी इलाज सुनिश्चित किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वार्ड स्तर पर ही नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने से लोगों के समय, श्रम व धन की बचत होगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने कैम्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक जैसे शिशु रोग, अस्थि रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, जनरल मेडिसीन तथा सर्जन सहित फिजियोथेरेपिस्ट व नेत्र विशेषज्ञ मरीजों की जांच करेंगे। मरीजों के लिए आवश्यक जांच कैम्प में ही मोबाइल लैब यूनिट द्वारा की जाएगी तथा मौके पर ही रिपोर्ट देकर नि:शुल्क दवाएं वितरित की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस कैम्प के माध्यम से वार्ड क्रमांक 14 के साथ-साथ विशेष रूप से नगर निगम के सफाई कर्मियों की भी नि:शुल्क जांच की जाएगी।

नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा नगरीय निकाय के सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, जो कि एक अत्यंत सराहनीय पहल है। सफाई कर्मी जिस प्रकार के मलिन वातावरण में कार्य करते है, ऐसे में उनके स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। इस कैम्प के माध्यम से उन्हें नि:शुल्क जांच व इलाज की सुविधा मिलेगी, जो उनके लिए एक बड़ी राहत की बात है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ, चिकित्सक, तकनीशियन व स्वास्थ्य कर्मी, बालाजी मेट्रो हॉस्पीटल के चिकित्सक तथा सहयोग संस्था से मंजू अग्रवाल व अन्य उपस्थित रहे।

कैम्प में 472 मरीजों का हुआ इलाज-
मेगा स्वास्थ्य कैम्प में कुल 472 मरीज लाभान्वित हुए। जिसमें उच्चरक्तचाप के 65, हाइड्रोसील के 7, अस्थिराग के 17, टीबी संभावित से 5, कुष्ठ रोग से संभावित 7, दंत रोग से 14, फिजियोथैरेपी के 35, एएनसी जांच 17 एवं अन्य मौसमी बीमारी के मरीजों का इलाज किया गया। 12 मरीजों को रेफर किया गया।

जिले में 15 से 29 फरवरी तक मनाया जा रहा है गैर संचारी रोग सुरक्षा माह-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा रायगढ़ जिले में 15 फरवरी से 29 फरवरी तक गैर संचारी रोग सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष व महिलाओं की जांच की जाएगी। जिसके तहत लगभग कुल जनसंख्या का 37 प्रतिशत को कव्हर किया जाएगा। जांच के बाद वर्षभर इलाज व दवाईयां नि:शुल्क दी जाएगी। विभाग ने इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की है तथा विभिन्न तिथियों के अनुसार व्यक्तियों के समूह का थीम भी बनाया गया है। 15 फरवरी को ‘स्वास्थ्य सियान दिवस ‘ , 18 फरवरी को ‘प्यारी बिटिया दिवस ‘ , 20 फरवरी को ‘निरोगी, दिव्यांग दिवस ‘ , 24 फरवरी को ‘स्वास्थ्य संगवारी दिवस ‘ , 27 फरवरी को ‘सुरक्षा सूत्र दिवस ‘ तथा 29 फरवरी को ‘किसान-मितान दिवस ‘ मनाया जाएगा

इस कार्यक्रम के अंतर्गत गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, ब्लड प्रेशर की नि:शुल्क जांच-उपचार एवं नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की जाएगी। कैन्सर (मुख, स्तन, सर्वाइकल)की जांच। दांत, आंख, कान, नाक, गला, हड्डी एवं बहरेपन से संबंधित समस्त बीमारियों की जांच व उपचार। मानसिक रोगियों की पहचान एवं संपूर्ण इलाज तथा योग संबंधित सलाह दिया जाएगा। उक्त बीमारियों के लिए जांच, इलाज व दवाओं का वितरण नि:शुल्क होगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here