बिलासपुर, छत्तीसगढ़। जीरम मामले की सुनवाई एक बार फिर टल गई है। अब 12 अगस्त का दिन अगली सुनवाई के लिए तय किया गया है।अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आज नहीं पहुंच सके हाईकोर्ट इसलिए आज की सुनवाई टल गई। आज सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट ने नराजगी जताते हुए कहा कि आगामी तय समय में हर हाल में सुनवाई पूरी की जाएगी।
जीरम कांड में दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक उदय मुदलियार के पुत्र जितेंद्र मुदलियार ने जून 2020 में दरभा थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि एनआइए ने इस घटना में राजनीतिक षड्यंत्र की जांच नहीं की है। दरभा थाने में दर्ज रिपोर्ट को चुनौती देते हुए एनआइए ने अपनी विशेष अदालत में याचिका दायर की थी।
जिसे खारिज कर दिया गया। इस फैसले के खिलाफ एनआइए ने हाईकोर्ट में आपराधिक अपील प्रस्तुत की है।