ओडिसा से मोटर सायकल  पर लायी जा रही महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ायी, ओडिसा बरगढ़ के 03 व्यक्तियों 170 लिटर महुआ शराब व परिवहन में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल जप्त , टी.आई. सरिया की टीम ने की महुआ शराब पर फिर एक बड़ी कार्यवाही 

 

रायगढ़।    सरिया थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा क्षेत्र से मादक पदार्थों के परिवहन, अवैध शराब की बिक्री तथा जंगल भीतर शराब बनाने की सूचनाओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है  । टी.आई. सरिया का प्रयास है कि क्षेत्र में महुआ शराब, गांजा का अवैध कारोबार अपने पैर न जमा सके तथा क्षेत्र के रहवासी ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त न रहें इसलिए उनके द्वारा मुखबिरों का क्षेत्र में जाल बिछाया गया हैं । क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री/परिवहन पर अंकुश लगाने का कार्य जारी है कि दिनांक 03.06.2020 को सरिया थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को मुखबिर से सूचना मिली  कि ओडिसा बरगढ़ के व्यक्ति मोटर सायकल पर शराब छत्तीसगढ़ में ले जाकर सप्लाई करेंगे, सूचना पर टी.आई. सरिया द्वारा ओडिसा से सरिया में प्रवेश करने वाले मार्गों में अपने स्टाफ को तैनात किया गया । शाम करीब 17:00 बजे सरिया पुलिस की एक टीम ने ग्राम अमुर्रा बस्ती के आगे अटल चौक जलगढ मार्ग पर बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्र0 OR 17 F 2251 पर आरोपी- 01- विष्णु डोंगरी पिता मायाराम डोगरी उम्र 22 वर्ष 02- गजानंद दास पिता मधु दास उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी  ग्राम चिचोली थाना अम्बाभौना जिला बरगढ (उडिसा) को 70 लिटर महुआ शराब के साथ पकड़े ।

शाम करीब 18:10 बजे ग्राम खैरगढी बेहरापाली मेन रोड पर सरिया पुलिस की एक और नाकेबंदी टीम द्वारा आरोपी- तुलाराम सा पिता नित्यानंद सा उम्र 20 वर्ष निवासी चिचोली थाना अम्बाभौना जिला बरगढ (उडिसा) को मोटर सायकल हिरो HF डिलक्स क्र0 OD 17 J 1191 में 100 लिटर महुआ शराब प्लास्टिक की  बोरी में लाते हुए पकड़े । इस प्रकार आरोपियों से कुल 170 लिटर महुआ शराब कीमती 34,000 रूपये एवं जप्त मोटर सायकल कीमती 40,000 रूपये की जप्ती की गई है । आरोपियों पर  धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here