प्रतिदिन खरसिया अनुभाग के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है भोजन पैकेट एवं राशन का वितरण
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर पूरे जिले में लाक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है । वहीं एसडीओपी खरसिया श्री पितांबर पटेल के नेतृत्व में पूरे खरसिया सब डिविजन में इन दिनों रहवासियों द्वारा लॉक डॉन का स्वयं पालन करते नजर आ रहे हैं ज्यादातर लोग घरों में बने हुए हैं निर्धारित समय में खरीदारी के वक्त निकलते हैं । इस दौरान पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था से लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं, अनावश्यक घूमते लोगों को पाइंड ड्यूटी में लगे स्टॉफ के समझाइस देते हैं जिससे स्थिति काफी बेहतर है ।
दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र के समाजसेवी संगठन, समाजसेवी व्यक्तियों एवं एवं संचालित कंपनियों से सहयोग लेकर हर एक जरूरतमंदों की अधिक से अधिक मदद करने कहा गया है जिसका पालन सभी थाना क्षेत्रों में बेहतर तरीके से किया जा रहा है ।
इसी क्रम में एसडीओपी श्री पीतांबर पटेल एवं थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहु, छाल थाना प्रभारी निरीक्षक ए के खान एवं भूपदेवपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मारकण्डे ध्रुव द्वारा क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवी संगठनों एवं समाजसेवियों से चर्चा कर अब तक उनके क्षेत्र के करीब 4500 जरूरतमंदों में ड्राई राशन वितरण कराया गया है ।
चौकी प्रभारी खरसिया द्वारा प्रतिदिन खरसिया शहर के झुग्गी बस्तियों में भोजन पैकेट का वितरण पेट्रोलिंग द्वारा किया जा रहा है । साथ ही खरसिया पुलिस द्वारा लोगों को स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करते हुए गली, मोहल्लों एवं गांव में मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया है ।
प्रतिदिन सुबह लोगों की खरीदारी करते समय एसडीओपी खरसिया प्रत्येक चौक चौराहों में व्यवस्था देखते हैं । उसके बाद प्रतिदिन अपने डिवीजन के थाना, चौकी प्रभारी के साथ जरूरतमंदों की मदद में निकल जाते हैं। इसी तरह आज भी फूड पैकेट वितरण के लिए भूपदेवपुर क्षेत्र थाना प्रभारी खरसिया की टीम के साथ निकले थे। फूड पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरण किया जाना था किंतु रास्ते में राम झरना के पास इकट्ठे हुए बंदर दिखे, एसडीओपी खरसिया को लगा कि फूड पैकेट की जरूरत इन बेजुबानों को भी है । तब पूरे स्टाफ द्वारा एक-एक कर सभी फूड पैकेट्स का वितरण उन बेजुबानों को किया गया । उसके बाद कुछ और फूड पैकेट की व्यवस्था थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा की गई जिनका वितरण जरूरतमंद लोगों में किया गया है साथ ही रामझरना के बंदरों के लिए भी नियमित रूप से भोजन कि व्यवस्था किया गया है।