रायगढ़, 25 मार्च 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर जिला एवं राज्य स्तरीय हेल्प लाइन नंबर्स जारी किए गए है। इन नंबर पर संपर्क कर कोरोना वायरस के संबंध में आवश्यक जानकारी ली जा सकती है। साथ ही कोरोना प्रभावित शहर, राज्य एवं देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जानकारी जिला सर्वेलेंस इकाई रायगढ़ को दी जा सकती है।
जिला स्तरीय-
जिला हेल्पलाईन नंबर-07762-220288
जिला सर्वेलेंस ईकाई रायगढ़-
9424194328, 7000619201, 9406267203
नोडल ऑफिसर-8839268592,9424194328,
एपिडेमोलोजिस्ट-7000619201
अन्य किसी भी प्रकार की सूचना हेतु व्हाट्सएप नंबर- 9406267203
फोन से जानकारी व सूचना हेतु-
9098101115, 8305542111
कंट्रोल रूम, कलेक्ट्रेट रायगढ़- 07762-223750
राज्य स्तरीय
टोल फ्री नंबर-104
राज्य सर्वेलेंस इकाई के दूरभाष नंबर-
0771-2235091, 9713373165
कोरोना से संबंधित सुझाव व शिकायत-1100
स.क्र./146/ राहुल
Home रायगढ़ जिला रायगढ़ कोरोना वायरस (कोविड-19)के संबंध में जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर्स, जनसामान्य हेल्पलाईन...