हेमंत बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष , नवीन के हाथों सचिव की कमान, निर्विरोध निर्वाचित कर पत्रकारों ने दिखाई ताकत 

 रायगढ़। प्रेस क्लब रायगढ़  की नई कार्यकारिणी का गठन आज सर्वसम्मति से हुआ।  दैनिक केलोप्रवाह के कार्यकारी संपादक हेमंत थवाईत को जहां सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं दैनिक नवीन कदम के संपादक नवीन शमी का सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ।
 नई कार्यकारिणी के गठन सहित कुछ प्रमुख प्रस्तावों को लेकर शहर के पुष्पक होटल में  आज आवश्यक बैठक आहूत की गई थी। जहां अध्यक्ष वासुदेव मोदी ने अपनी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा करते हुए। नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा। जिस पर सचिव दिनेश मिश्रा ने बैठक में मौजूद सदस्यों से नई कार्यकारिणी के गठन के संबंध में जानकारी दी। बैठक में नये अध्यक्ष पद के लिए  हेमंत थवाईत का  प्रस्ताव आया। जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया।
इसीक्रम में सचिव पद के लिए नवीन शर्मा के नाम का प्रस्ताव आया। इस पद के लिए भी कोई और नाम नहीं आया। इसतरह सर्वसम्मति से हेमंत थवाईत को अध्यक्ष एवं नवीन शर्मा को सचिव निर्वाचित होने की घोषणा की गयी। बैठक मे रायगढ़ के पूर्व विधायक एवं दैनिक जनकर्म के प्रधान संपादक रोशनलाल, दैनिक इस्पात टाईम्स के प्रधान संपादक नवनीत जगतरामका, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने बैठक को संबोधित किया। सभी ने पत्रकारों को एकजुट होकर प्रेस क्लब  मजबूत करने का जहां आह्वान किया ।
वहीं नई कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन पर सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पत्रकारों के हित में पूर्ण सक्रियता से काम करने का संकल्प दोहराया।  बैठक में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नरेश शर्मा की ओर से प्रेस क्लब के किए गये काम की सराहना की गई।  बैठक में कोविड 19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए सभी सदस्य  मास्क पहने हुए थे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक व्यवस्था की गयी थी।  बैठक में पत्रकार महेश शर्मा ,  पुनीराम रजक,सुशील मित्तल, युवराज सिंह आजाद, रोहिताश्व बेहरा। प्रमोद अग्रवाल, संजय बहिदार, राजेश जैन,चूड़ामणी साहू, गणेश अग्रवाल, विनय पाण्डेय,  हीरा मोटवानी,अविनाश पाठक,स्वतंत्र महंत, अखिलेश पुरोहित, राकेश स्वर्णकार, रामकुमार देवांगन, आलोक पाण्डेय, अमित पाण्डेय, मोहसिन खान, शमशाद खान, महादेव परिहारी, विश्वजीत सरकार,  विवेक श्रीवास्तव, अभिषेक उपाध्याय,हरिशंकर गौराहा,सुशील पाण्डेय, विपिन मिश्रा, शिव पाण्डेय,, अनिल अग्रवाल भूपेन्द्र सिंह, संतोष पुरूषवानी, मुरली बहिदार,  अमित गुप्ता , चितरंजन प्रसाद,प्रकाश थवाईत,संजय साहनी, राहुल अधिकारी, कृष्णा मिश्रा सहित अन्य पत्रकार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here