रायगढ़। दो बच्चों के साथ जंगलों से भटककर शहर की ओर आए 6 जंगली हाथियों का एक दल बार फिर से रायगढ़ शहर के पास पहुंच गया है जिसका लेकर वन विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। चूंकि चार दिन पहले ही यह दल ग्राम टीपाखोल होते हुए ग्राम तमनार ब्लाक के तुमिडीह के जंगलों में चला गया था और आज फिर से यह दल घूम फिर कर शहर से लगे ग्राम उर्दना कृष्णापुर के पास स्थित उर्दना डीपो में घुस गया है जिसके ऊपर वन विभाग की टीम सतत निगरानी कर रही है।
तुमिडीह के जंगल से वापस शहर के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 04 व 05 में दोबारा घुस गए हैं। इन जंगली हाथियों में दो नर, दो मादा, दो बच्चे हैं। ये सभी 6 हाथी कुछ दिन पहले ही रायगढ़ शहर के वार्ड नं. 04 व 05 में उत्पात मचाते हुए ग्राम टीपाखोल में टीके हुए थे जिसको लेकर वनमंडलाधिकारी मनोज पांडे के दिशा निर्देश पर प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश्वर मिश्रा व उनकी टीम दिन व रात उनके विचरण पर नजर रखे हुए थी। साथ ही साथ आसपास के गांव वालों को इनके पास नही जाने की अपील करते हुए शाम को घर से नही निकलने का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। वन विभाग की टीम के प्रयास के बाद ये सभी 6 हाथी तमनार ब्लाक के ग्राम तुमिडीह के जंगलों में चले गए थे। लेकिन थके हुए वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सांस भी नही ले पाए थे कि ये फिर से शहर के पास घुस गए हैं। एक जानकारी के अनुसार हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए फिर से एक टीम लगी हुई है। वहीं इन जंगली हाथियों से बचने के लिए भी आसपास के इलाकों में अलर्ट करते हुए सभी को सावधान रहने की अपील की गई है। वन विभाग के एसडीओ श्री बंजारे ने बताया कि जंगली हाथियों के दोबारा उर्दना डिपो में घुस जाने से चिंता बढ़ गई है और इस दल को वापस जंगल में ले जाने का इंतजार किया जा रहा है।