कोरोना से जंग लड़ने उच्चशिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल ने 20 लाख का दिया योगदान..!  पूर्व में अपने एक महीने का वेतन भी कर चुके हैं दान..!

रायगढ़ :- कोरोना से जंग लड़ने लिए आम आदमी खुद को तैयार कर रहा है। सरकार की तमाम कोशिशें जारी हैं। सरकार हर प्रकार से नागरिकों को प्रोटेक्ट कर रही हैं। सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्णय लेते हुए सहयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आह्वान पर राज्य के कई राजनेताओं, सामाजिक संस्थाओं व व्यापारियों ने आगे आकर कोरोना संक्रमण में होने वाले समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में क्षमता अनुसार दान कर रहें हैं।

उमेश नंदकुमार पटेल ने विधायक निधि से 20 लाख रुपए का किया सहयोग –
– सहयोग की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल आगे आये और कोरोना विपदा के इस संकट की घड़ी में पुनः कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं आवश्यक सामग्री क्रय करने के उद्देश्य से अपने विधायक निधि से 20 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है।

पूर्व में अपने एक महीने का मानदेय कर चुके हैं दान –
– छत्तीसगढ़ की जनता के मदद के लिए राज्य के उच्चशिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल ने सबसे पहले आगे आकर Covid -19 से पीड़ितों लोगों के सहयोग हेतु अपने एक महीने का मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान कर बहुतों को प्रेरित किया था।

उमेश नंदकुमार पटेल के सार्थक पहल से बहुतों को मिली प्रेरणा –
– उच्चमंत्री उमेश नंदकुमार पटेल ने जैसे ही सहयोग के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक महीने का वेतन दान दिया तो उनकी  प्रेरणा से छत्तीसगढ़ राज्य के सियासी चेहरों व व्यवसायियों ने भी मानवीय मूल्यों के आधार पर यथासंभव दान किया है। जरूरत पड़ने पर यह रुपए कोरोना के खिलाफ सरकार की तरफ से चलाई जा रही मुहिम में खर्च होंगे।

नागरिकों की परेशानी दूर करने हेतू लगातार कर रहें हैं प्रयास –
– इस राष्ट्रव्यापी विपदा की स्थिति में धन के साथ एक मोरल सपोर्ट की जरूरत है। हर वक्त अपने नेता से लोगों की एक आश बंधी होती है कि उनका नेता उनके हर दुःख के क्षण में साथ खड़ा हो और उनकी समस्या का समाधान कर उन्हें राहत पहुंचायें। इस आशा को नंदेलीनंदन ने हमेशा बनाये रखा है और आज कोरोना वायरस के कारण जो भी समस्या आन पड़ी है उनके समाधान हेतू एक सच्चे जननेता के रूप मवन आगे आकर नागरिकों को हिम्मत व हौसला देते हुए उनके दुखों को दूर करने का प्रयास कर रहें हैं ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here