उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने सलिहाभांठा में प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

रायगढ़, 22 फरवरी 2020/ उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज खरसिया विकासखण्ड के ग्राम सलिहाभांठा में शासकीय प्राथमिक शाला निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने कहा कि शासकीय प्राथमिक शाला के भवन निर्माण के लिए शासन की ओर से 20 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत दिनों से प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन अब जाकर यह कार्य स्वीकृत हुआ है। उन्होंने ग्रामवासियों को स्कूल के भवन निर्माण के भूमिपूजन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए यह स्कूल महत्वपूर्ण होगा। इस क्षेत्र के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिससे शिक्षा को गति मिलेगी और यहां के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने उनका भावमय स्वागत किया। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ग्रामवासियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं से अवगत हुए व समाधान के लिए विश्वास दिलाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here