रायगढ़, 26 जनवरी 2020/ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व आज मिनी स्टेडियम में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और रोजगार, कौशल विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया और संयुक्त परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने जिले के कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने छत्तीसगढ़ शासन की विशेष योजना अंतर्गत तैयार किए गए नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत डीपीआर तैयार करने में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला पंचायत रायगढ़ के विकासखण्ड बरमकेला के तकनीकी सहायक श्री योगेश देवांगन को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। इसी तरह रायगढ़ की पहली पर्वतारोही जिन्होंने यूरोप के हाइयेस्ट पीक माउन्ट एलब्रुश एवं आईसलैण्ड पीक नेपाल में राष्ट्रध्वज एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का ध्वज फहराने के लिए याशी जैन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैडमिंटन खिलाड़ी कु. जयंति चौहान, किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कु.ममता सिंह ठाकुर, बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एंड वेट लिफ्टिंग के लिए श्री कैलाश राउल, ताईक्वांडो खिलाड़ी श्री ऋषि सिंह एवं श्री अजीत कुमार दुबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायगढ़ से स.आ.ले.प.एवं करारोपण अधिकारी श्री हबीलाल चौधरी, तकनीकी सहायक कु.प्रियंका पटेल, पंचायत सचिव श्री समारू गुप्ता एवं रोजगार सहायक श्रीमती साधनी राठिया, जिला कार्यालय रायगढ़ अंतर्गत प्रभारी अधीक्षक श्री हेमप्रसाद देवांगन, राजस्व विभाग के भृत्य सुनील कुमार चौधरी, भृत्य श्रीमती शीला घृतलहरे, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से सहा.शिक्षक एलबी श्री लक्ष्मी प्रसाद नायक एवं श्री सूरज कुमार मण्डल, जिला समन्वयक प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन श्री राजेन्द्र साहू, व्याख्याता श्री भोजराम पटेल, सहायक शिक्षक श्री संतोष कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ से श्री महेन्द्र कुमार अग्रवाल, कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी रायगढ़ से सहायक ग्रेड-2 श्री लक्ष्मण सिंह सिदार श्री खेमराज लहरे, छ.ग.रा.विद्युत वितरण कंपनी लिमि.रायगढ़ के परिचारक श्रेणी-11 श्री जितेन्द्र कुमार पटेल, कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से निरीक्षक थाना तमनार के श्री अभिनवकांत सिंह, निरीक्षक थाना यातायात श्री युवराज तिवारी, थाना सरिया के प्रधान आरक्षक श्री अशोक देवांगन एवं श्री तेजराम पटेल, भूपदेवपुर के प्रधान आरक्षक श्री जागेश्वर दिग्रस्कर, कोतरा रोड थाना के आरक्षक श्री विनय तिवारी, खरसिया के थाना आरक्षक श्री कीर्ति सिदार, महिला आरक्षक रोसमेरी, पुलिस कंट्रोल रूम के आरक्षक श्री प्रमोद पटेल, आरक्षक थाना यातायात श्री मुकेश चौहान, पर्यावरण विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री रज्जू सिंह गौड़, जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ से डां संतोष कुमार गुप्ता एवं डॉ.सूर्यप्रकाश मिश्रा, कार्यालय सहायक संचालक उद्यान से श्री चन्दुलाल चौहान एवं सूरजभान सिंह सिदार, कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन से श्री लाभोराम सिदार, श्री कृष्णा जायसवाल, कार्यालय उप संचालक कृषि से पन्नालाल केंवट, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री संजय सिदार एवं श्रीमती श्यामता सूर्यवंशी, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ से श्री गजेन्द्र डनसेना एवं श्रीमती सहोद्रा साहू, कार्यालय कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग से मानचित्रकार श्री व्ही.एम.शर्मा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से श्री टेकलाल पटेल, श्री अमोलेश्वर परसराम, नगर पालिक निगम रायगढ़ से श्री गुरूदेव दास, श्री अरविंद द्विवेदी, श्री प्रदीप साण्डे, कुरैशी बेबी खान, श्रीमती पुकेश्वरी जाटवार, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायगढ़ से श्री प्रियांशु चौधरी, किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ से कुशल सहायक श्री रामसिंह, जिला पंचायत रायगढ़ से श्री अमित सिदार, श्री राजू पटनायक, श्री जितेन्द्र साव, श्रीमती सरिता तिर्की, वनमंडल कार्यालय रायगढ़ से श्री गोवर्धन राठौर, श्री गीतेश्वर पटेल, श्री सेतकुमार पटेल, जिला जेल रायगढ़ से नरेन्द्र कुमार डहरिया, श्री हेमन्त नामदेव, श्री आशीष बाजपेयी, श्री श्रवण कुमार पैंकरा, श्री शिवचरण राठिया, महिला एवं बाल विकास शाखा रायगढ़ से श्रीमती गीतासेन गुप्ता, कु.पदमिनी राठिया, श्रीमती शशि बेहरा एवं श्रीमती चैताली राय विश्वास को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।