होलिका दहन एवं धुलेंडी को लेकर शांति समिति की बैठक, निर्धारित समय व निर्धारित स्थान पर हो होलिका दहन, सौहाद्र बिगाडने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी नजर

रायगढ़। प्रति वर्ष अनुसार होलिका दहन एवं धुलेंडी पर्व के पूर्व पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग तथा अन्य प्रमुख विद्युत विभाग, फायर, वन विभाग, स्वास्थ्य विभागों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों एवं सम्मानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक ली गई ।

बैठक में एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा एवं एस.डी.एम. रायगढ़ श्री आशीष देवांगन द्वारा तैयार किए गये एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बताएं कि – वर्तमान में बोर्ड परीक्षा चल रही है इसलिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग ना करें । दुर्घटनाओं से बचे होलिका दहन के लिए लकड़ी बिजली खंबे के नीचे ना लगायें । मुखौटा पहनकर, तेज आवाज वाले साइलेंसर का प्रयोग, दुपहिया वाहन में तीन सवारी वर्जित है । नशीले पदार्थों का सेवन ना करें । महिलाएं बच्चों के साथ छिंटाकशी कराने वाले बख्शे नहीं जावेगे । किसी के ऊपर जबरन रंग गुलाल या ज्वलनशील पदार्थ न लगाएं, कीचड़ एवं चोट पहुंचाने वाले रंग गुलाल पिचकारी का प्रयोग से बचें तथा विशेष रूप से किसी भी धार्मिक स्थानों में रंग गुलाल या अन्य आपत्तिजनक वस्तु न फेंके । ए.एस.पी. ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया के माध्यम से साम्प्रदायिक सोहाद्र बिगाडने वाले विध्न संतोषी तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही किया जावेगा ।

शांति समिति की बैठक में सीएसपी रायगढ़, डीएसपी ट्राफिक, तहसीलदार रायगढ़, नगर निरीक्षक कोतवाली, कोतरारोड, चक्रधरनगर, जूटमिल एवं अन्य विभागों के प्रमुख सदस्रों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक एवं मीडिया के सदस्य उपस्थित रहें ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here