होम आइसोलेटेड मरीज निकल रहे थे घर से बाहर, दर्ज हुई एफआईआर

रायगढ़, 26 अप्रैल2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आगामी 6 मई 2021 तक संपूर्ण रायगढ़ जिले को लाक डाऊन लगाया गया है। कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है एवं सामान्य लक्षण वाले मरीजों को होम आईसोलेशन की सलाह दी जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा होम आईसोलेशन में रह रहे सभी पाजिटिव मरीजों को सख्त हिदायत दी गई है कि उनका जब तक होम आईसोलेशन की अवधि पूर्ण नहीं हो जाती है तब तक वे घर से बाहर नहीं निकलेंगे। वरना उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज के साथ चालानी कार्यवाही की जायेगी।

इसी कड़ी में होम आईसोलेशन के नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया कि वार्ड क्रमांक 38 सोनकर पारा तेन्दुडीपा में रहने वाले पाजीटिव मरीज सोनाली घोरे, अल्का बोले, रिसीक बोले तथा मीना सोनकर व अन्य लोग जो कि कोविड के पाजीटिव मरीज है, जिन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है। इसके बावजूद वे लोग घर से बाहर बेवजह घूमते पाये गये। जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। कलेक्टर के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी द्वारा इनके खिलाफ थाना में रिपोर्ट लिखाई गई। प्रथम सूचना के आधार पर कोविड होम आईसोलेशन का पालन नहीं करने पर जूटमिल थाना प्रभारी द्वारा संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here