रायगढ़, 24 अक्टूबर 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ से मिली जानकारी अनुसार एक 56 वर्ष की महिला जो कि रायगढ़ जिले की निवासी थी। उसे 06 अक्टूबर को हाथ पैर में दर्द शुरू हुआ। जिस दिन महिला को शरीर में यह दर्द उभरा उसके 1-2 दिन पहले से उनके घर में कृषि से संबंधित काम भी चल रहा था। जिसके कारण घर वालों ने उस दर्द को अधिक शारीरिक कार्य के कारण समझा और घर मेे ही पीड़ा से आराम के लिए दर्द निवारक दवा दे दी, जिससे दर्द में आराम भी मिला। परंतु 09 अक्टूबर को सांस लेने में परेशानी शुरू हुई तो उसी दिन महिला को जिला चिकित्सालय सह मेडिकल कॉलेज में लाया गया। वहाँ महिला का कोविड एंटीजन टेस्ट किया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो रात में ही भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। परंतु उपचार के दौरान ही रात में ही महिला की मृत्यु हो गयी। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे पहले से ही मधुमेह की शिकायत भी थी।
सुझाव-आज कोविड के इस दौर में शारीरिक पीड़ा, सांस भरना, बुखार, सर्दी, खाँसी, नाक बहना, उल्टी- दस्त आदि को साधारण न लें एक बार कोविड टेस्ट जरूर करायें, जिससे पता चल सके कि समस्या का कारण क्या है। यदि लक्षण कोरोना संक्रमण के कारण हैं तो जल्द टेस्ट कराने का फायदा यह होगा कि समय से इलाज शुरू हो जाएगा।