लॉक डाउन 3.O की अनदेखी, सादी वर्दी में पुलिसवालों ने शहर के कई प्रतिष्ठानों को किए चेक, कल से लॉक डाउन के नियमों की अनदेखी करने वाले दूकानदारों पर होगी कार्यवाही 

रायगढ़। लॉक डाउन के थर्ड फेस में लोगों की सहूलियत के हिसाब से नियम व शर्तों के साथ कुछ छूट दी गई है । बगैर कारणों से भी लोग बाहर निकल रहे हैं, ऐसे लोगों द्वारा खरीददारी करते समय नियमों की अनदेखी कर सोशल/फिजीकल डिस्टेंसिंग को ध्यान नहीं किया जा रहा है और ना ही दुकानदारों द्वारा लॉक डाउन 3.0 में दिए गए नियमों का पालन किया जा रहा है । लोगों को अंदाजा नहीं है कि खतरा अभी टला नहीं है । जिम्मेदार व्यवसायियों द्वारा भी ऐसी व्यवस्था नहीं बनाई गई थी कि खरीददारी करते समय सोशल/फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके । कुछ दूकानदार तो इतने बेपरवाह निकले ‍कि उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था । इन बातों को संज्ञान में लेते हुए आज पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर शहर में काफी सारे जवानों को सादे कपड़े में चिन्हांकित जगहों पर व्यवस्था देखने के लिए लगाये और इनकी रिपोर्ट एडिशनल एसपी रायगढ़ को देने निर्देशित किये । सादे कपड़ों में लगाए गए पुलिसकर्मियों ने अपनी गोपनीय रिपोर्ट एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा को सौंपी थी गई है । एडिशनल एसपी श्री वर्मा ने बताया कि कल पुलिस व प्रशासनिक टीम उन चिन्हांकित प्रतिष्ठानों में नजर रखेगी, इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी । एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा कल शहर के मीडिया के साथियों के साथ चर्चा में बताया गया था कि खतरा अभी टला नहीं है , लोगों को सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए आवश्यक न हो तो घर से ही न निकले । लोग स्वयं अपनी नैतिक, समाजिक एवं वैधानिक ‍जिम्मेदारियों को समझें अन्यथा जिला प्रशासन व पुलिस अपना काम करेगी ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here