डीजल के अवैध भंडारण का भंडाफोड़, तमनार पुलिस की कार्यवाही 710 लिटर डीजल के साथ आरोपी गिरफ्तार 

रायगढ़।   तमनार पुलिस द्वारा क्षेत्र के औद्योगिक एवं कोल खदानों में चल रहे ट्रक, डम्फर वाहनों से डीजल चोरी की घटनाओं पर पहले भी कई मर्तबा कार्यवाही की गई है परन्तु कुछ लोग डीजल जैसे आवश्यक उपयोग की वस्तु का अवैध रूप से भंडारण कर उसे क्षेत्र के कारखानों में अवैध रूप से खपातें है । ऐसी ही एक सूचना पर कल दिनांक 01.05.2020 को थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक अभिनव कांत को मिली । टीआई अभिनव कांत की टीम की टीम द्वारा पालीघाट जोबरो में एक घर पर दबिश देकर अवैध रूप से संग्रहण किया गया भारी मात्रा में डीजल को जप्त किया गया है ।

पुलिस को सूचना मिली थी कि पालीघाट जोबरो में रहने वाला शेख अजीज खान पिता शेख जुह खान उम्र 45 वर्ष पाली घाट जोबरो थाना तमनार को डीजल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में रोड़ पर घूम रहा है, जिसे तमनार पुलिस उसके घर के बाहर धर दबोचे । आरोपी के निशादेही पर उसके घर में रखे डिब्बों से कुल 710 लीटर डीजल कीमत ₹48,300 का जप्त किया गया है । आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 04/2020 धारा 41(1+4) CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक अभिनव कांत सिंह, ए.एस.आई. दुर्गाचरण साहु, प्रधान आरक्षक अकाश शर्मा, आरक्षक अरविंद पटनायक, महिला आरक्षक संगीता भगत की विशेष भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here